Home » शिक्षा » HBSE 12th Result: हरियाणा बोर्ड 12वीं परिणाम जारी, 89.41 फीसदी छात्र पास

HBSE 12th Result: हरियाणा बोर्ड 12वीं परिणाम जारी, 89.41 फीसदी छात्र पास

HBSE Resut 12th
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की ओर से 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष का कुल पास प्रतिशत 85.66% रहा है। जिसमें लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार व सचिव मुनीश नागपाल की उपस्थिति में भिवानी में बोर्ड के ऑफिस जारी किया गया है। अब विद्यार्थी हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से भी मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। नतीजे जारी होने के साथ ही बोर्ड की ओर से इस वर्ष टॉपर्स लिस्ट भी जारी की गई है। आप यहां से टॉपर्स की पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, इस वर्ष कुल 2,27,585 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी। जिसमें से 1,95,429 छात्र पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 88.48% रहा और लड़कों का 81.46%। सबसे ज्यादा पास प्रतिशत निजी स्कूलों का रहा, जहां 94% छात्र पास हुए।

HBSE 12th Result:
रिजल्ट की खुशी।

कैथल के सियोण माजरा के अर्पणदीप सिंह रहे टॉपर

कैथल के सियोण माजरा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले अर्पणदीप सिंह ने 500 में से 497 अंक लेकर स्टेट टॉप किया है। उनके 3 सब्जेक्ट में 100 में से 100 नंबर आए हैं। दूसरे नंबर पर सोनीपत की करीना और जींद की यशिका हैं। दोनों को 500 में से 495 नंबर मिले हैं। ये तीनों ही स्टूडेंट्स कॉमर्स स्ट्रीम के हैं। जींद की सरोज 494 नंबर लेकर तीसरे स्थान पर रही। सरोज आर्ट्स स्ट्रीम से हैं। 493 अंक पाकर चौथे नंबर पर रहे भिवानी के नमन वर्मा साइंस स्ट्रीम से हैं। जिलावाइज रिजल्ट में जींद टॉप पर रहा, वहीं नूंह सबसे फिसड्डी रहा।

For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com/

ये खबर भी पढ़े: CBSE Class 12 Results: सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक, 88.39 प्रतिशत रहा परिणाम

 

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स