Home » हरियाणा » हरियाणा में खतरनाक प्रदूषण स्तर! पांच शहर पहुंचे रेड जोन में, दिल्ली से भी खराब हुई हवा

हरियाणा में खतरनाक प्रदूषण स्तर! पांच शहर पहुंचे रेड जोन में, दिल्ली से भी खराब हुई हवा

हरियाणा में खतरनाक प्रदूषण स्तर
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा में खतरनाक प्रदूषण स्तर : हरियाणा में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार गंभीर होता जा रहा है। बीते दिन अंबाला का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 421 तक पहुंच गया, जो दिल्ली से भी ज्यादा था। ताजा आंकड़ों के अनुसार अंबाला, धारूहेड़ा, बहादुरगढ़, बल्लभगढ़ और मानेसर जैसे शहर रेड जोन में शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश के 16 शहर येलो जोन में हैं, जबकि नारनौल फिलहाल ग्रीन जोन में है। फतेहाबाद में रविवार सुबह AQI 329 दर्ज किया गया, हालांकि शाम तक हवा चलने से स्थिति में सुधार हुआ और यह येलो जोन में आ गया।

28-29 अक्टूबर को बदल सकता है मौसम

हकृवि, हिसार के मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 27 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं 28 और 29 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादलवाही हो सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर बादल छाए रहने के दौरान हवा की रफ्तार कम हुई, तो धूल और धुएं का स्तर और बढ़ सकता है। अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 से 19 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेष रूप से दमा, खांसी और एलर्जी से पीड़ित मरीजों को अपनी दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक घर में रखने की हिदायत दी गई है। बढ़ता प्रदूषण राज्य के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गया है, खासकर दिल्ली-एनसीआर के आसपास के क्षेत्रों में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं।

#हरियाणा_वायु_प्रदूषण
#AirPollution
#HaryanaAQI
#AmbalaAirQuality
#DelhiNCRPollution
#CleanAirIndia
#PollutionAlert
#SmogCrisis
#EnvironmentNews

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स