हरियाणा की हवा बेहद जहरीली : हरियाणा में वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है। फरीदाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 508 और गुरुग्राम का 498 दर्ज किया गया, जो ‘खतरनाक’ श्रेणी में आता है। वहीं सोनीपत, रोहतक, कैथल और कुरुक्षेत्र में भी हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। प्रदूषण के कारण आसमान तक धुंध से ढका दिखा और दृश्यता प्रभावित हुई। आज सुबह जारी AQI रिपोर्ट ने स्थिति की गंभीरता को और स्पष्ट कर दिया, क्योंकि कई शहरों में हवा बेहद विषैली स्तर पर पहुंच चुकी है।
फरीदाबाद में हालत सबसे गंभीर
फरीदाबाद में AQI 508 दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक स्तर है। इतनी प्रदूषित हवा में अधिक समय तक रहना सांस की तकलीफ, आंखों में जलन, सिरदर्द और थकान जैसे लक्षण बढ़ा सकता है। विशेषज्ञों ने स्थानीय निवासियों को मास्क पहनने, बाहरी गतिविधियाँ कम करने और बुजुर्गों, बच्चों एवं मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
गुरुग्राम भी गंभीर प्रदूषण की चपेट में
गुरुग्राम में AQI 498 रिकॉर्ड हुआ, जो ‘खतरनाक’ श्रेणी में आता है। भारी ट्रैफिक, औद्योगिक गतिविधियों और निर्माण कार्यों ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है। सुबह और शाम के समय सड़कों पर धुंध की परत और सांस लेने में परेशानी महसूस की जा रही है।
सोनीपत की हवा भी सेहत के लिए खतरा
सोनीपत में AQI 220 दर्ज हुआ, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। भले यह स्तर फरीदाबाद और गुरुग्राम से कम हो, लेकिन इससे अस्थमा मरीजों, हृदय रोगियों और बुजुर्गों की सेहत पर सीधे प्रभाव पड़ रहा है। चिकित्सकों के अनुसार ऐसे हालात में प्रदूषण से बचाव ही सबसे बड़ा सुरक्षा उपाय है।
#HaryanaAirPollution
#AirQualityCrisis
#HaryanaAQI
#FaridabadAQI508
#GurugramAQI498
#PollutionAlert
#SmogInHaryana
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 146
Users Yesterday : 262
Users Last 7 days : 1122