पानीपत का युवक फर्जी DSP बनकर लाखों की ठगी मतलौडा क्षेत्र के एक युवक द्वारा फर्जी डीएसपी बनकर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके साथी समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने स्थानीय युवक योगेश अरोड़ा से शिक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे और अन्य टेंडर दिलवाने के नाम पर करीब 35 लाख रुपये हड़प लिए थे। पीड़ित ने पंचकूला में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एसीपी क्राइम की जांच पर सेक्टर-7 थाने में मामला दर्ज कर दोनों को हिरासत में लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विपुल गोयल और तरुण गोयल के रूप में हुई है।
कैसे रची गई ठगी की साजिश
शिकायतकर्ता योगेश अरोड़ा के अनुसार, वर्ष 2014 में उसका दोस्त तरुण गोयल उसे विपुल गोयल से मिलवाया। विपुल ने दावा किया कि उसने डीएसपी की परीक्षा पास कर ली है और जल्द ही नियुक्ति मिलने वाली है। विश्वास दिलाने के लिए वह कई बार डीएसपी की वर्दी पहनकर योगेश से मिला और सिरडी साई धाम तक साथ गया। इससे योगेश का भरोसा और मजबूत हो गया।
विपुल ने टेंडर दिलवाने का लालच देकर फरवरी 2017 में योगेश से 15 लाख रुपये नकद लिए और कई किस्तों में कुल 35 लाख रुपये ऐंठ लिए। इनमें कुछ रकम बैंक खातों के जरिए और कुछ नकद ली गई।
खुला धोखाधड़ी का राज़
समय बीतने के बाद भी न तो टेंडर मिला और न ही कोई प्रक्रिया पूरी हुई। जब योगेश ने पैसे वापसी की मांग की तो आरोपी टालमटोल करने लगे और आखिरकार संपर्क तोड़ दिया। बाद में पता चला कि विपुल कभी डीएसपी रहा ही नहीं, बल्कि वर्दी पहनकर सोशल मीडिया और लोगों के बीच विश्वास जीतकर ठगी करता था।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच की और ठगी से जुड़े बैंक लेनदेन, वर्दी में पोस्ट की गई तस्वीरों समेत पुख्ता सबूत जुटाए। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132