हरियाणा की महिलाएं अब बनेंगी डिजिटल उद्यमी : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को गति देने के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने रविवार को दो नए डिजिटल पोर्टल — ‘स्वप्ना डिजिटल ग्राम ई-बाजार पोर्टल’ और ‘सांझा बाजार सेल्स पोर्टल’ — लॉन्च किए। इन प्लेटफॉर्म के माध्यम से महिलाएं अपने उत्पादों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आसानी से बेच सकेंगी।
सीएम सैनी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज ‘स्वप्ना डिजिटल ग्राम बाजार पोर्टल’ और ‘सांझा बाजार सेल्स पोर्टल’ लॉन्च किए, जो हमारी बहनों के उत्पादों को विदेशों तक पहुंचाने में मदद करेंगे।
‘सांझा बाजार’ की शुरुआत फिलहाल 8 जिलों में की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये दोनों पोर्टल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ महिलाओं को डिजिटल मार्केट से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम साबित होंगे।
‘स्वप्ना डिजिटल ग्राम ई-बाजार पोर्टल’ के जरिए महिलाएं हस्तशिल्प, जैविक खाद्य सामग्री और पारंपरिक वस्तुओं जैसे घरेलू उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर तक बेच सकेंगी। वहीं ‘सांझा बाजार सेल्स पोर्टल’ स्थानीय बिक्री केंद्रों पर फोकस करेगा, जिससे महिलाएं अपने उत्पादों को नजदीकी बाजारों में आसानी से प्रदर्शित और बेच पाएंगी।
#HaryanaNews
#WomenEmpowerment
#DigitalIndia
#CMNayabSaini
#DigitalPortalLaunch
#SwpnaDigital Bazaar
#SaanjhaBazaar
#RuralEconomy
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 146
Users Yesterday : 262
Users Last 7 days : 1122