धाकड़ न्यूज:आज प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया। जाखल और फतेहाबाद में मौसम ने करवट ले ली। कई जगहो पर पानी भर गया। इससे आवाजाही से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा । वहीं प्रदेश कुछ जिलों मे बादल छाए रहे और कहीं बारिश होती रही। और कहीं आंधी चली।
गुरुवार को चरखी दादरी, झज्जर, नूंह, रेवाड़ी में बारिश हुई इसी के साथ ही आंधी भी चली। गुरुग्राम में कई जगहों पर पेड़ गिरे। पेड़ गिरने के कारण जाम बना रहा।

आने 3 दिनों में मौसम कैसा रहेगा
- 31 मई को प्रदेश में कई जिलों में जैसे अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र में बारिश होने कि संभावना है। तथा अन्य जिलों में मौसस खुश्क रहेगा।
- 1 जून को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश होने कि संभावना है। जिसके चलते किसानों को राहत मिलने कि संभावना है।
- 2 जून को कुछ ही जिलों में बारिश होने वाली है, यह जिलें उत्तर पूर्वी हो सकते है। इन जिलों में तय प्रतिशत से ज्यादा भी बारिश हो सकती है। बारिश से आमजन को गर्मी से राहत मिलने कि उम्मीद है।’For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN