Home » हरियाणा » हरियाणा: पानीपत से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए 1 करोड़ की राहत सामग्री भेजी गई, कृष्ण लाल पंवार ने किया रवाना

हरियाणा: पानीपत से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए 1 करोड़ की राहत सामग्री भेजी गई, कृष्ण लाल पंवार ने किया रवाना

पानीपत से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए 1 करोड़ की राहत सामग्री
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

पानीपत से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए 1 करोड़ की राहत सामग्री : हरियाणा के विकास, पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शनिवार को जिला सचिवालय, पानीपत से पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री से भरे छह ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पानीपत जिले की ओर से लगभग 1 करोड़ रुपये की राहत सामग्री भेजी गई है।

मंत्री पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य के किसानों को 15,465 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है और अब सरकार ने 12 से 15 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने का निर्णय लिया है। इसके लिए सभी उपायुक्तों को गिरदावरी और फसल आकलन करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

भेजी गई राहत सामग्री में पानी, आटा, आलू, अचार, सूखा दूध, राशन किट, कंबल, मच्छरदानी, दवाइयाँ, बिस्तर और पानी की बोतलें शामिल हैं। कुल मिलाकर 5000 राहत किट, जिनमें 19 आवश्यक वस्तुएँ हैं, पंजाब भेजी गईं। इन ट्रकों के साथ जिला परिषद की सीईओ डॉ. किरण सिंह और भाजपा पदाधिकारी नरेश बेनीवाल, अमरजीत कोहली और जगबीर आर्य भी रवाना हुए।

शहरी विधायक प्रमोद विज ने प्रशासन की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि बहुत कम समय में राहत सामग्री एकत्र की गई, जिसका श्रेय उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया को जाता है। वहीं जिला भाजपा अध्यक्ष दुष्यंत ने कहा कि संकट की इस घड़ी में पानीपत पूरी मजबूती से पंजाब के साथ खड़ा है। उपायुक्त डॉ. दहिया ने भी जिलेवासियों का आभार जताते हुए कहा कि पानीपत हमेशा देश और समाज की सेवा में अग्रणी रहा है।

डॉ. दहिया ने जानकारी दी कि पंजाब के लिए भेजी गई राहत सामग्री में शामिल हैं—

  • 5000 राहत किट

  • 2000 तिरपाल

  • 2700 दवा किट

  • 2600 बिस्तर

  • 8 बोरे मच्छरदानियां

  • 12.5 टन आलू

  • 25 टन आटा

  • 1360 पेटी पानी की बोतलें

  • अन्य आवश्यक वस्तुएं

कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिकारी और जनप्रतिनिधि
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं निगम आयुक्त डॉ. पंकज यादव, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, एसडीएम मनदीप सिंह, निगम अतिरिक्त आयुक्त विवेक चौधरी, संयुक्त आयुक्त डॉ. संजय, डीएफएससी नीतु, डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी, सांसद प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा, मीडिया सह प्रभारी ईश कुमार राणा, संजय अग्रवाल, पूर्व मेयर अवनीत कौर, मालती, रंजीता कौशिक, नवीन भाटिया, हिमांशु, भावना जैन, देवेंद्र चौहान, रोशन लाल माहला, विजय सहगल, राहुल राणा, मनोज जोगी, रविंदर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment