पीएम किसान सम्मान निधि घोटाला : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। प्रदेशभर में 44,040 ऐसे दंपती पकड़े गए हैं जिन्होंने गलत जानकारी देकर योजना का दोहरा लाभ उठाया। कृषि विभाग ने ऐसे सभी लाभार्थियों की अगस्त माह से किस्तें रोक दी हैं और अब उनसे रकम की वसूली की तैयारी शुरू कर दी है।
नारनौल के नोडल अधिकारी रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि योजना के नियमों के अनुसार, किसी परिवार का केवल एक सदस्य ही इस योजना के तहत दो हजार रुपये प्रतिमाह की किस्त पाने का पात्र होता है। लेकिन जांच में पाया गया कि हजारों दंपती ने झूठी जानकारी देकर दोहरी किस्तें लीं। विभाग ने निर्णय लिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी लाभार्थियों से पूरी राशि वापस ली जाएगी। वसूली पूरी होने के बाद ही भविष्य में उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा।
नूंह जिला सबसे आगे
फर्जी लाभ लेने के मामलों में नूंह जिला सबसे आगे है, जहां 7,802 दंपती ऐसे पाए गए जिन्होंने गलत तरीके से किस्तें लीं। भिवानी में 3,632, जींद में 3,284, कैथल में 2,870, महेंद्रगढ़ में 2,384 और सिरसा में 2,456 दंपतियों के मामले दर्ज हुए हैं। सभी मामलों की जांच जिला और राज्य स्तर पर जारी है।
विभाग की सख्त कार्रवाई
नारनौल के नोडल अधिकारी रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि विभाग फर्जीवाड़े में शामिल दंपतियों को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने अपील की कि यदि कोई लाभार्थी अब भी दोहरा लाभ ले रहा है, तो वह स्वेच्छा से कार्यालय में आकर जानकारी दे, ताकि उसकी किस्त रोकी जा सके और भविष्य में कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।
#PMKisanYojana #HaryanaNews #KisanSammanNidhi #FraudCase #GovernmentAction #Nuh #Bhiwani #Jind #AgricultureDepartment #FarmersNews #HaryanaUpdates
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 43
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1051