Home » लेटेस्ट न्यूज़ » हरियाणा में मेट्रो नेटवर्क का विस्तार मंजूर, केंद्र सरकार ने नई लाइन के निर्माण को दी हरी झंडी

हरियाणा में मेट्रो नेटवर्क का विस्तार मंजूर, केंद्र सरकार ने नई लाइन के निर्माण को दी हरी झंडी

हरियाणा में मेट्रो नेटवर्क का विस्तार मंजूर,
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा में मेट्रो नेटवर्क का विस्तार मंजूर: फरीदाबाद के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। केंद्र सरकार ने शहर में मेट्रो विस्तार और नई ट्रेन परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में गुरुग्राम से फरीदाबाद, फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड मेट्रो लाइन, और बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो विस्तार परियोजनाओं को मंजूरी मिली है।

इसके साथ ही सराय काले खां से अलवर तक ‘नमो भारत ट्रेन’ शुरू करने की भी स्वीकृति दी गई है। इस फैसले की जानकारी केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को दी। फिलहाल कृष्णपाल गुर्जर बिहार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और 4 नवंबर को दिल्ली लौटेंगे।

कृष्णपाल गुर्जर की प्रतिक्रिया

कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद के विकास को नई दिशा देने वाले इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्री मनोहर लाल का आभार जताया। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं को लेकर उन्होंने कई बार शहरी विकास मंत्रालय से विस्तृत चर्चा की थी।

परियोजनाओं का महत्व

पिछले 10 वर्षों में कृष्णपाल गुर्जर के कार्यकाल में फरीदाबाद-बल्लभगढ़ मेट्रो, दिल्ली-फरीदाबाद-नोएडा कनेक्टिविटी और दिल्ली-आगरा मार्ग सुधार जैसी बड़ी परियोजनाएं पूरी हुई हैं। अब दिल्ली और जेवर एयरपोर्ट तक सीधी मेट्रो कनेक्टिविटी तथा बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो विस्तार क्षेत्र के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

22 स्टेशन वाला प्रस्तावित ट्रैक

गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक 72.2 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनाने की योजना है, जिसमें 22 स्टेशन शामिल होंगे। इस ट्रैक पर मेट्रो और नमो भारत ट्रेन दोनों चलेंगी। परियोजना की डीपीआर (DPR) केंद्र सरकार को भेज दी गई है।

साथ ही, दिल्ली के सराय काले खां से बनारस तक जाने वाली हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन का स्टेशन भी जेवर एयरपोर्ट के GTC परिसर में बनाया जाएगा। इस प्रस्ताव को डीपीआर में शामिल करने की सहमति भी मिल चुकी है।

#HaryanaMetro #FaridabadMetro #MetroExpansion #GurugramToFaridabad #BallabgarhToPalwal #JewarAirportMetro #NamoBharatTrain #UrbanDevelopment #KendraSarkar #PMModi #ManoharLal #KrishanPalGurjar #FaridabadDevelopment #HaryanaNews #InfrastructureGrowth #DelhiNCRConnectivity #MetroProject #MakeInIndia #HaryanaUpdates #SmartCityFaridabad

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स