पानीपत: इनेलो जिला अध्यक्ष के फार्म हाउस में तोड़फोड़, बदमाशों ने महिलाओं के साथ की छेड़छाड़ और नकदी-जेवरात लूटे
पानीपत में इनेलो जिला अध्यक्ष के फार्म हाउस पर देर रात एक गंभीर वारदात सामने आई। जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे 15-16 हथियारबंद बदमाश फार्म हाउस में जबरन घुस आए और कब्जा करने की कोशिश की। इस दौरान बदमाशों ने फार्म हाउस में मौजूद महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की, नकदी और जेवरात लूटे और मौके से फरार हो गए।
घटना की पूरी स्थिति CCTV कैमरों में कैद हो गई है। भागने के दौरान एक बदमाश टिन की छत से गिर गया और उसकी टांग टूट गई। घायल अवस्था में वह सुबह फार्म हाउस में मिला, जिसे पुलिस ने तुरंत अस्पताल भेजा।
बदमाशों के नाम सामने आए
पुलिस ने बताया कि इस वारदात में रवि बाल जाटान, राजेश मलिक (कच्चा फाटक, काबड़ी रोड) और सुनील शर्मा (बाबरपुर) के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घायल आरोपी को अस्पताल भेजा।
पुलिस मामले की गंभीरता से कर रही जांच
सदर थाना के SHO बलजीत सिंह ने कहा कि यह वारदात फार्म हाउस पर कब्जा करने की नीयत से की गई प्रतीत होती है। पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 20
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1028