Home » हरियाणा » हरियाणा सरकार आयुष्मान योजना में करने जा रही बड़ा बदलाव, 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा सीधा लाभ

हरियाणा सरकार आयुष्मान योजना में करने जा रही बड़ा बदलाव, 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा सीधा लाभ

हरियाणा सरकार आयुष्मान योजना में करने जा रही बड़ा बदलाव
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा सरकार आयुष्मान योजना में करने जा रही बड़ा बदलाव : केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत अब हरियाणा सरकार 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को लाभ देने की तैयारी में है। इसके लिए सरकार ने विस्तृत खाका तैयार कर लिया है। परिवार पहचान पत्र (PPP) के माध्यम से राज्य में कुल 15,04,111 वरिष्ठ नागरिकों की पहचान की गई है, जो 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में आते हैं।

इन वरिष्ठ नागरिकों के जन्म प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद 5,78,716 पुरुष और 7,40,275 महिलाएं इस योजना के पात्र पाई गईं। यानी कुल 13,18,991 बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को सालाना 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा, जिसमें 1500 से अधिक चिकित्सा प्रक्रियाएं शामिल हैं।

दिलचस्प तथ्य यह है कि हरियाणा में 100 से 120 वर्ष की आयु वाले कुल 3,033 वरिष्ठ नागरिक हैं, जिनमें 960 पुरुष और 2,073 महिलाएं शामिल हैं। इनमें से 101 से 110 वर्ष की उम्र वाले 2,815 बुजुर्ग हैं (858 पुरुष और 1,957 महिलाएं), जबकि 111 से 120 वर्ष के बीच 218 नागरिक हैं (102 पुरुष और 116 महिलाएं)। इसके अलावा अन्य श्रेणियों में 70 वर्ष से अधिक आयु वाले 10 और वरिष्ठ नागरिक भी सूचीबद्ध हैं, जिनमें 71 से 80 वर्ष के बीच 9 और 91 से 100 वर्ष की आयु का एक व्यक्ति शामिल है।

सरकार के इस कदम से लाखों वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

आयुष्मान भारत हरियाणा सरकार ने जारी किया बजट, अस्पतालों को भुगतान की प्रक्रिया शुरू

 

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment