हरियाणा: फरीदाबाद में डॉग लवर्स और महिला सुरक्षाकर्मी के बीच झगड़ा : ग्रेटर फरीदाबाद की प्रिंसेस पार्क सोसायटी में शनिवार देर रात डॉग लवर्स और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान एक महिला सुरक्षाकर्मी घायल हो गई। खेड़ीपुल थाना पुलिस ने घटना के बाद तीन लोगों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है मामला?
शिकायत के अनुसार, बल्लभगढ़ की भीकम कॉलोनी निवासी पूनम प्रिंसेस पार्क सोसायटी में सुरक्षाकर्मी है। उसने बताया कि शनिवार रात करीब 12 बजे वह मेन गेट पर ड्यूटी पर थी। इस दौरान सेक्टर-17 निवासी विपुल चौहान अपनी पत्नी त्रिवेणी के साथ पहुंचे। गेट पास और एंट्री की प्रक्रिया पूछे जाने पर दोनों का गार्ड से विवाद हो गया। उसी दौरान सोसायटी निवासी दिव्या नायक और सुनीता भी वहां आ गईं और जबरदस्ती विपुल-त्रिवेणी को अंदर ले जाने लगीं।
पूनम ने आरोप लगाया कि रोकने की कोशिश करने पर विपुल ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और त्रिवेणी ने गेट पर रखे पेचकस से उसकी जांघ पर वार कर घायल कर दिया। इसके बाद सोसायटी के लोगों ने घायल सुरक्षाकर्मी को संभाला और पुलिस को सूचना दी।
आरोपी पक्ष का पक्ष
वहीं, आरोपी पक्ष की महिला दिव्या नायक का कहना है कि उन्होंने अपनी सहेली त्रिवेणी और उसके पति विपुल को किसी काम से सोसायटी बुलाया था। गार्ड ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया और सुरक्षाकर्मी महिलाओं ने मिलकर त्रिवेणी को बाल पकड़कर गिरा दिया और पिटाई की। उनका कहना है कि विपुल तो सिर्फ पत्नी को बचाने के लिए बीच में आया था।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
घटना के दौरान हुई हाथापाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में एक सुरक्षाकर्मी महिला को बाल पकड़कर गिराती हुई नजर आ रही है, वहीं दूसरी ओर सुरक्षाकर्मी को भी गिराकर उस पर हमला किया गया।
पुलिस की कार्रवाई
खेड़ीपुल थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि शिकायत और वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने विपुल चौहान, उसकी पत्नी त्रिवेणी और सोसायटी निवासी दिव्या नायक के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी और चोट पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस गवाहों और वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN