हरियाणा दिवस इस बार सोनीपत और गोहाना के लिए नई संभावनाएं लेकर आया है। शिक्षा, उद्योग और बुनियादी ढांचे के तेजी से हो रहे विकास ने दोनों शहरों को प्रदेश के अग्रणी विकास केंद्रों की कतार में ला खड़ा किया है। किलोहड़ गांव में निर्माणाधीन आईआईआईटी संस्थान क्षेत्र को उच्च शिक्षा और तकनीकी प्रगति का नया आयाम देगा, जबकि नरेला तक मेट्रो विस्तार प्रस्ताव औद्योगिक निवेश और आवागमन को नई दिशा देने की क्षमता रखता है।
इसी बीच गोहाना को जिला बनाए जाने की चर्चा ने नागरिकों में उत्साह बढ़ा दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जनसंख्या, राजस्व, पुलिस व्यवस्था और भौगोलिक दृष्टि से गोहाना जिला बनने के सभी मानकों पर खरा उतरता है। अभी तक यहां के लोग प्रशासनिक कार्यों के लिए सोनीपत या पानीपत तक जाते हैं, लेकिन जिला बनने से यह सभी काम स्थानीय स्तर पर ही निपट सकेंगे, जिससे विकास की गति और तेज होगी।
गोहाना के आसपास के विकास कार्य भी इस संभावना को बल दे रहे हैं। नरेला तक मेट्रो लाइन का प्रस्ताव दिल्ली से सीधा संपर्क स्थापित करेगा, वहीं किलोहड़ गांव में तेजी से बन रहा आईआईआईटी संस्थान इस क्षेत्र को शिक्षा और तकनीक का नया केंद्र बनाने की दिशा में अहम कदम है।
हरियाणा ने अपने 59 वर्षों के सफर में खेल, शिक्षा, उद्योग, सुरक्षा और कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। आज प्रदेश का लगभग हर गांव बिजली, सड़कों और आधुनिक यातायात सुविधाओं से जुड़ा है। ऐसे में अब प्रदेशवासियों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या इस हरियाणा दिवस पर गोहाना को जिला बनने का उपहार मिलेगा।
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी सोनीपत
सोनीपत आज शिक्षा का हब बनकर उभर रहा है। जिले में आठ अंतरराष्ट्रीय स्तर की यूनिवर्सिटी, 18 महाविद्यालय, 712 राजकीय विद्यालय और 250 से अधिक निजी स्कूल हैं। इसके साथ ही सैकड़ों कोचिंग संस्थान विद्यार्थियों को नए अवसर दे रहे हैं। जीटी रोड स्थित राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज, राई स्पोर्ट्स स्कूल, हरियाणा खेल विश्वविद्यालय और डॉ. बी.आर. आंबेडकर विधि विश्वविद्यालय ने सोनीपत को राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है।
सोनीपत और गोहाना का यह विकास सफर न केवल हरियाणा की प्रगति का प्रतीक है, बल्कि प्रदेश के संतुलित और सर्वांगीण विकास की नई दिशा भी तय कर रहा है।
#हरियाणा_दिवस #सोनीपत #गोहाना #हरियाणाविकास #हरियाणासेना #हरियाणाकीशान #हरियाणाकीशान #हरियाणाकाशिक्षा_हब #आईआईआईटीसोनीपत #मेट्रोविस्तार #हरियाणान्यूज #HaryanaDay #HaryanaProgress #SonepatDevelopment #GohanaDistrictDemand #HaryanaEducationHub #SmartHaryana #DigitalHaryana #MetroExpansion #EducationGrowth #HaryanaPride #VikasKiNayiRaaह #हरियाणाकागौरव
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 132
Users Yesterday : 134
Users Last 7 days : 1168