हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र के स्योंसर में 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ करते हुए सरस्वती आर्द्रभूमि जलाशय, सरस्वती पादप एवं जैव विविधता संरक्षण वाटिका और सरस्वती जंगल सफारी का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और विभिन्न पुस्तकों, वाइल्ड लाइफ मैप्स का विमोचन भी किया।
सीएम नायब सैनी ने जंगल सफारी की नींव रखी : मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण केवल सरकारी पहल नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। जलवायु परिवर्तन, अनियमित वर्षा और बढ़ते तापमान जैसी समस्याओं का समाधान बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण और उनके संरक्षण से ही संभव है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार 2 करोड़ 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिसे सामूहिक प्रयासों से पूरा किया जाएगा।
उन्होंने “वन महोत्सव” को वनों का उत्सव, प्रकृति का सम्मान और हरियाली के विस्तार का प्रतीक बताते हुए कहा कि पेड़ केवल लकड़ी का स्रोत नहीं, बल्कि जीवन का आधार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि पहले चरण में हरियाणा ने 1.87 करोड़ पौधे लगाकर लक्ष्य से अधिक उपलब्धि हासिल की। अब दूसरे चरण में 2.10 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।
सीएम सैनी ने शहरी वानिकी, अवैध कटाई पर रोक, वन्यजीव संरक्षण और हरित अरावली कार्य योजना जैसी पहलों की जानकारी दी। उन्होंने ‘प्राणवायु देवता पेंशन योजना’ के तहत 75 वर्ष से अधिक आयु वाले वृक्षों के लिए 3,000 रुपये वार्षिक पेंशन का प्रावधान भी रेखांकित किया। औषधीय पौधों के संरक्षण हेतु राज्यभर में हर्बल पार्क और ऑक्सीवन विकसित किए गए हैं।
उन्होंने ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं और सामाजिक संगठनों से वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनाने की अपील की, ताकि विकास और पर्यावरण संरक्षण साथ-साथ चल सकें।
कार्यक्रम में सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि वृक्षारोपण केवल हरियाली का प्रतीक नहीं, बल्कि जीवन, संस्कृति और पर्यटन को जोड़ने का अवसर है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा स्योंसर में शुरू की गई परियोजनाओं को पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन के आदर्श मॉडल के रूप में सराहा और आग्रह किया कि इसे वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के रूप में विकसित किया जाए।
समारोह के दौरान क्विज़ और पेंटिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया और मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131