Haryana Cabinet Meeting : हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई नीतिगत फैसलों पर लग सकती है मुहर
हरियाणा सरकार की कैबिनेट बैठक आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे हरियाणा सचिवालय में होगी। इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगने की संभावना है।
सबसे पहले, मानसून सत्र की तारीख तय किए जाने पर निर्णय हो सकता है। संभावना है कि अगस्त के आखिरी सप्ताह में विधानसभा सत्र बुलाया जाए।
बैठक में अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत रेट रिवाइज करने के प्रस्ताव पर भी फैसला लिया जा सकता है। सरकार इसमें 10% से अधिक बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है।
इसके अतिरिक्त, पूर्व विधायकों को मेडिकल भत्ते में राहत देने वाला प्रस्ताव भी मंजूरी पा सकता है। महिला एवं बाल विकास विभाग में सर्विस रूल में संशोधन का प्रस्ताव रखा जा सकता है, जिसमें आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर्स की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बढ़ाने पर विचार होगा।
बैठक में यह भी तय हो सकता है कि रिहायशी इलाकों में स्थित नर्सिंग होम्स को नियमित किया जाए।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के अंतर्गत कार्यरत पांच वर्ष से अधिक समय से लगे कर्मचारियों की नौकरी को सेवानिवृत्ति तक सुरक्षित रखने के लिए मानक संचालन प्रणाली (SOP) पर भी मुहर लग सकती है।
इसके अलावा, ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के लाभ महिलाओं तक पहुंचाने के लिए नियम तय करने पर चर्चा होगी। साथ ही रेत, बजरी और पत्थर की रॉयल्टी दरों में संशोधन पर भी फैसला लिया जा सकता है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Also Read This..
हरियाणा में घर बनाना होगा आसान, सरकार घटा सकती है रेत-बजरी के बढ़े हुए दाम

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN