Home » हरियाणा » Gurugram Police: गुरुग्राम पुलिस ने युवती को आत्महत्या करने से बचाया, बने ‘सुपर हिरो’

Gurugram Police: गुरुग्राम पुलिस ने युवती को आत्महत्या करने से बचाया, बने ‘सुपर हिरो’

Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

 

धाकड़ न्यूज, गुरुग्राम: अभी तक खासकर हमने फिल्मों में ही देखा है कि कोई युवक सुसाइड करता है और उसकी सूचना पुलिस को दी जाती है और पुलिस आकर उसको बचा लेती है। लेकिन गुरूग्राम के भोंडसी इलाके के अलीपुर गांव में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। जहां एक युवती आत्महत्या कर रही होती है और मौके पर पुलिस पहुंचकर उसको आत्महत्या करने से बचा लेती है। और पुलिस वाले सुपर हिरो बन जाते है। घटना बीते बुधवार शाम की है। जो कि एक युवती अपने घर में कमरे का दरवाजा बंद कर गैस सिलेंडर खोलकर हाथ में लाइटर पकड़ आत्महत्या करने जा रही थी। युवती के पिता ने इसकी सूचना बुधवार शाम करीब 5 बजकर 36 मिनट पर 112 नंबर पर काल कर दी। सूचना मिलते ही थाने की इमरजेंसी रेस्पांस व्हीकल (ईआरवी-236) पर तैनात ईएचसी संजय, सिपाही दिनेश व एसपीओ सुंदर लाल मात्र छह मिनट में ही घटनास्थल पर पहुंच गई। टीम ने मौके पर पहुंचते ही कमरे का दवाजा तोड़ा और गैस सिलेंडर काे बंद किया। युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। और इस तरह आत्महत्या कर रही युवती को बचा लिया। इसके बाद मौके पर महिला पुलिस को भी बुलाया गया। इस कार्य से गुरुग्राम पुलिस की हर जगह चर्चा हो रही है। पुलिस आयुक्त ने भी इसकी प्रशंसा की और साथ ही पांच-पांच हजार रुपये देकर सम्मानित भी किया।

गुरुग्राम पुलिस
पुलिस टीम दरवाजे को तोड़कर गैस सिलेंडर को बाहर निकालती

पुलिस टीम द्वारा महिला पुलिस कर्मचारी को बुलाकर युवती की परेशानी के बारे में बातचीत की गई तो उसने बताया कि इसकी एक दोस्त इसके साथ ही इसके घर पर रहती है। उससे किसी निजी परेशानी के चलते इसने कमरे को अंदर से बंद कर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने युवती से बातचीत करके समझाया तो युवती ने विश्वास दिलाया कि यह अब इस तरह की कोई हरकत नहीं करेगी।

For more latest news: http://haryanadhakadnews.com

 

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स