आज से GST दरें कम हुईं: जानें क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा
नई दिल्ली: नवरात्रि के शुभ अवसर के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा घोषित GST दरों में कटौती आज यानी 22 सितंबर से लागू हो गई है। इसके तहत रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुएं, वाहन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सस्ते हुए हैं, जिसका सीधा लाभ आम उपभोक्ताओं को मिलेगा।
सिर्फ दो टैक्स स्लैब – 5% और 18%
GST सुधार के तहत अब तक प्रचलित चार स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) की जगह सिर्फ दो स्लैब – 5% और 18% रखे गए हैं। इसके अलावा एक नई 40% की उच्चतम दर भी लागू की गई है, जो केवल अल्ट्रा लग्ज़री और हानिकारक वस्तुओं पर ही लगेगी। वित्त मंत्री के अनुसार, इस सुधार से करदाताओं का बोझ कम होगा और देशवासियों को लगभग ₹2 लाख करोड़ की बचत होने की उम्मीद है।
क्या-क्या हुआ सस्ता?
खाद्य और दैनिक उपभोग की वस्तुएं:
-
दूध से बने पेय पदार्थ, बिस्कुट, मक्खन, अनाज, सूखे मेवे
-
फलों के रस, घी, आइसक्रीम, जैम, केचप, नमकीन, पनीर, पेस्ट्री, सॉसेज, नारियल पानी
पर्सनल केयर उत्पाद:
-
शैम्पू, साबुन, हेयर ऑयल
-
शेविंग क्रीम, टैल्कम पाउडर, फेस क्रीम
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण:
-
एसी, वॉशिंग मशीन, टीवी, डिशवॉशर
दवाइयां और चिकित्सा उपकरण:
-
आवश्यक दवाओं और चिकित्सा उपकरणों पर GST घटाकर केवल 5% कर दिया गया है।
-
दवा कंपनियों को MRP में संशोधन का निर्देश दिया गया ताकि इसका पूरा लाभ उपभोक्ताओं को मिले।
सेवा क्षेत्र में राहत:
-
सैलून और नाई सेवाएं
-
जिम, फिटनेस सेंटर
-
योग सेवाएं
क्या-क्या हुआ महंगा?
सरकार ने कुछ हानिकारक और विलासिता की वस्तुओं पर 40% की उच्चतम GST दर लागू की है। इसमें शामिल हैं:
-
पान मसाला, तंबाकू
-
वातित पेय (कार्बोनेटेड ड्रिंक्स)
-
महंगी कारें, नौकाएं, निजी विमान
इन वस्तुओं को “सिन गुड्स” और लग्ज़री कैटेगरी में रखा गया है, ताकि इनके उपयोग को नियंत्रित किया जा सके।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 126
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1134