राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ आरोपों पर सरकार सतर्क : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा हरियाणा में वोट चोरी के आरोपों के बाद राज्य सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। सरकारी अफसरों ने इस मुद्दे पर काउंटर प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है। वहीं, मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) ने राहुल गांधी के आरोपों की बिंदुवार जांच शुरू कर दी है और कहा है कि हर आरोप का जल्द विस्तृत जवाब दिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग के अधिकारी राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाए गए सभी मुद्दों — फर्जी वोट, मतदाता सूची में गड़बड़ी और कथित फोटो मिस्टमैच — से जुड़ा डेटा जुटा रहे हैं। दूसरी ओर, भाजपा संगठन स्तर पर अपनी रणनीति मजबूत करने में जुटी है, जबकि कांग्रेस ने इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाते हुए दिल्ली में नेताओं की बैठक बुलाई है और प्रदेशभर में सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रही है।
राहुल गांधी ने अपने आरोपों में दावा किया था कि हरियाणा की मतदाता सूची में ब्राजील की एक मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल कर फर्जी वोट बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं और उत्तर प्रदेश के कुछ नेताओं के नाम से फर्जी वोट बनाकर मतदान करवाया गया। इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि हजारों मतदाता सूचियों में ब्लर तस्वीरें और गलत एड्रेस का इस्तेमाल कर फर्जी वोट डलवाए गए।
राहुल ने यह भी दावा किया कि कई वास्तविक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने राई विधानसभा क्षेत्र के कुछ गांवों के वीडियो साक्ष्य दिखाते हुए कहा कि जिनके पास खुद के मकान हैं, उनके भी पते पर “0” अंक लिखा गया है। वहीं चुनाव आयोग का कहना है कि बिना मकान वाले मतदाताओं के पते पर “0” का प्रयोग एक तकनीकी कोड के रूप में किया जाता है।
#राहुल_गांधी #वोट_चोरी_विवाद #हरियाणा_चुनाव #ElectionCommission #HaryanaPolitics #BJPvsCongress #RahulGandhi #VoterListScam #FakeVotes #ECIResponse #हरियाणा_सरकार #HFiles #VoterFraud #IndianPolitics #लोकतंत्र #Elections2025 #RahulVsEC #PoliticalControversy #BreakingNews #IndiaNews
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 20
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1028