धाकड़ न्यूज: एक साल की बच्ची टब के पानी में (Girl Drowned in Tub) डूबी तो परिजन बच्ची को बचाने के अस्पताल ले गए। लेकिन सोनीपत सिविल अस्पताल और रोहतक पीजीआई में भी वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं हो पाया और परिजन बच्ची को गोद में रखकर इधर उधर घूमते रहे। बच्च्ची के इलाज के लिए मां डाक्टरों बहुत बार कहा लेकिन डॉक्टरों एक भी नहीं सुनी अंत में बच्ची ने दम तोड़ दिया। (Girl Drowned in Tub)

(Girl Drowned in Tub) मां ने बताया कि बच्ची को अस्पताल लेकर गए तो बच्ची की सांसें चल रही थी
एमपी के छतरपुर के रहने वाले सोनीपत के गांव रायपुर में रह रहे थे। 31 मई को बच्ची टब में डूब गइ थी। परिवार के लोग बच्ची को लेकर सोनीपत सिविल अस्पताल पहुंचे। पिता पवन और मां नोनी ने बताया कि जिस समय बच्ची को अस्पताल लाया गया तो बच्ची की सांसें चल रही थी। परिजन बच्ची को एडमिट करने के लिए कह रहे थे। लेकिन डॉक्टरों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। और उनको साेनीपत अस्पताल में वेंटिलेटर भी नहीं मिला। सोनीतप से रोहतक पीजीआई के रेफर कर दिया।
परिजन बच्ची को लेकर रोहतक 2 बजे पहुंचे तो यहां के चिकित्सकों ने की किसी बड़े डाक्टर की सिफारिश लेकर आओ तभी वेंटिलेटर मिलेगा। बच्ची गीले कपड़ों के साथ स्ट्रेचर पर पड़ी रही। पूरा दिन निकल जाने के बाद रात 9 बजे डॉक्टर आए तो बच्ची का चेकअप किया तो बच्ची दम तोड़ चुकी थी।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
यह खबर भी पढ़े:Murder: सनकी आशिक ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा को चाकूओं से गोदा, हत्या के बाद शव भी जलाया

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN