Home » हरियाणा » Firing in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत, बदमाशों ने पर्ची भी फेंकी, जांच में जुटी पुलिस

Firing in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत, बदमाशों ने पर्ची भी फेंकी, जांच में जुटी पुलिस

Firing in Kurukshetra Hotel
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज, कुरुक्षेत्र: Firing in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 पर स्थित होटल पर आज 26 जून की सुबह अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने 20 राउंड फायरिंग की है। वारदात को अंजाम देने के बाद हमालवर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि फायरिंग के समय स्विफ्ट कार समेत कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है

होटल के अंदर बदमाशों ने की फायरिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 पर अमन होटल पर आज सुबह करीब 5 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग की। बताया जा रहा है कि बदमाश पहले होटल में घुसे, लेकिन रिसेप्शन पर कोई मौजूद नहीं था। इसका फायदा उठाकर बदमाशों ने 8 से 10 राउंड फायरिंग की।

जवाबी कार्रवाई पर बदमाशों ने पर्ची फेंकी

गोली की आवाज सुनकर कोई बाहर नहीं आया। इसके बाद बदमाशों ने जवाबी कार्रवाई पर पर्ची फेंकी और होटल से बाहर निकल आए। इसके बाद बदमाशों ने बाहर आकर गाड़ियों पर फायरिंग की। फायरिंग के दौरान स्विफ्ट समेत 3 गाड़ियों के शीशे टूट गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने यहां करीब 13-14 राउंड फायरिंग की। इसके बाद आरोपी बाइक लेकर मौके से फरार हो गए।

Firing in Kurukshetra Hotel
अमन होटल का फोटो।

पर्ची में क्या खुलासा हुआ है?

बताया जा रहा है कि पुलिस को जो पर्ची बरामद हुई है, उस पर कौशल चौधरी के साथ एक विदेशी संपर्क नंबर लिखा है। पुलिस का कहना है कि मामला रंगदारी से जुड़ा हो सकता है, इसलिए बदमाश पर्ची फेंककर भागे हैं। आशंका जताई जा रही है कि फायरिंग का मकसद दहशत फैलाना है, ताकि कारोबारियों को डराकर रंगदारी मांगी जा सके। घटना के कुछ देर बाद ही होटल में रुके लोग भी चले गए।

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

मामले का पता चलते ही सीआईए और डीएसपी रामकुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस होटल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि हमलवार की अभी पहचान नहीं हो पाई है। शाहाबाद के डीएसपी रामकुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए 7 टीमें बनाई गई हैं। पुलिस के मुताबिक इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

For Latest News: https://haryanadhakadnews.com

यह खबर भी पढ़ें: Murder: जींद में मामूली कहासुनी पर चचेरे भाई ने की गाेली मारकर हत्या

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment