Home » हरियाणा » Faridabad News: कुत्तों ने नोचा नवजात का शव, हाथ-पैर और सिर मिला गायब

Faridabad News: कुत्तों ने नोचा नवजात का शव, हाथ-पैर और सिर मिला गायब

Faridabad Dogs Eat Child Dead Body
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज, फरीदाबाद: Faridabad Dogs Eat Child Dead Body एसजीएम नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक के पास मंगलवार देर रात उस समय सनसनी मच गई, जब फरीदाबाद में एक नवजात बच्चे के शव को कुत्तों ने नोच खाया। जिसमें नवजात का सिर व हाथ-पैर गायब मिला। इस नवजात के शव को देखकर वहां के स्थानीय लोग दंग रह गए। राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पहुंचते ही इस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है। और आगे इस मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, एनआईटी क्षेत्र थाना पटेल चौक के पास कब्रिस्तान की बाउंड्री के बाहर करीब 7 से 8 माह के बच्चे का शव पड़ा था।

जानकारी के अनुसार, वहां के स्थानीय निवासी जतिन ने बताया कि रात के करीब 11 बजे वह अपने दोस्त संग घर की और लौट रहा था। जब वे पटेल चौक के नजदीक स्थित कब्रिस्तान की बाउंड्री के पास से जा रहे थे, तो हमने देखा कि दो कुत्ते किसी चीज को नोच रहे है। हमने उसके पास जाकर देखा तोपता चला कि वह कुत्ते एक नवजात बच्चे का शव को नोच रहे थे। आगे जतिन ने बताया कि शव की हालत ज्यादा खराब थी। शव का सिर और दोनों हाथ भी नहीं थे, एक पैर तो बिल्कुल नोच-नोंचकर गायब कर रखा था। दूसरा पैर भी करीब आधे के पास नोच रखा था। इसके बाद जतिन ने नवजात के शव को पास में पड़े एक सफेद कागज से ढक दिया। फिर जतिन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

Faridabad Dogs Eat Child Dead Body
लाल घेरे में कागज से ढका हुआ नवजात का शव।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस का कहना है कि पहली नजर में लग रहा है कि शव को कुत्ते कब्रिस्तान से घसीटकर बाहर लाए हैं, लेकिन यह घटना पूरी तरह से एक जांच का विषय है। आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस ने अनुसार, नवजात का  शव करीब 7 से 8 माह के बच्चे का लग रहा है। सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकती है।

For More Latest News:https://haryanadhakadnews.com

यह खबरें भी पढ़ें: MAINPURI NEWS: सगाई बनी मौत का मंजर, दूल्हे ने दुल्हन को सबके सामने मारी गोली

CET EXAM: गलत दस्तावेज अपलोड किए या गलत श्रेणी का चयन किया तो आवेदन होगा रद्द

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स