धाकड़ न्यूज: Faridabad News हरियाणा के फरीदाबाद की एक जेल से गलत पहचान के कारण कैदी को रिहा कर दिया गया। रिहा कैदी को बिहार के पटना के पास उसके गांव से पकड़ लिया गया। रविवार को पुलिस ने बताया कि यह कैदी नाबालिग से दुष्कर्म मामले में जेल में बंद था। उसे शहर की एक अदालत में पेश किया गया था। बाद में उसे न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया गया था।
दोनाें कैदियों के पिता के नाम थे सम्मान
नितेश पांडे को फरीदाबाद की एक अदालत से जमानत मिली थी। उसकी जगह एक अन्य कैदी नितेश की जगह गलती से नीमका जेल से रिहा कर दिया गया था। पांच जेल अधिकारियों को इस लापरवाही के कारण निलंबित भी कर दिया गया था। निलंबित अधिकारियों में जेल विभाग के महानिदेशक मोहम्मद, जेल सहायक अधीक्षक मोहनलाल, उप सहायक प्रदीप, हवलदार राजेन्द्र और दो जेल वार्डन संजीव व राजेश थे।। जिस नितेश को फरीदाबाद की एक कोर्ट से जमानत मिली थी। खास बात यह रही कि उसके पिता का नाम भी वही निकला जो नितेश पांडे के पिता का नाम है। पिता के दोनों नाम मिलने के कारण भ्रम की स्थिति पैदा हो गई।
इस तरह उठाया मौके का फायदा
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूछताछ दौरान नितेश पांडे ने स्वीकार किया कि उसे पहले से ही जानकारी थी कि दूसरे नितेश को जमानत मिलने वाली है। जमानत मिलने वाले नितेश घर में जबरन घुसकर मारपीट करने के मामले में सजा काट रहा था। सोमवार को जब नितेश को जमानत मिली थी और मंगलवार को रिहा के लिए बुलाया गया था। उस समय वह मौजूद नहीं था। इस अवसर के मौके का फायदा उठाकर दुष्कर्म के आरोपी नितेश पांडे ने खुद को जमानत पाने वाला नितेश बता दिया। और जेल से बाहर आ गया।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
यह खबर भी पढ़ें: Uttar Pradesh News: कार और ट्रक की भिड़ंत, महिला समेत चार की मौत, तीन घायल

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN