हरियाणा के रोहतक में मुठभेड़
हरियाणा के रोहतक में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई बाइक सवार तीन बदमाशों के साथ हुई, जिसमें दो को पैर में गोली लगी, जबकि तीसरे बदमाश को बाइक से गिरने के कारण घुटने में चोट आई। पुलिस ने तीनों को शिखर चौक के पास से दबोच लिया। गोली लगने से घायल बदमाश पुष्पेंद्र और आजाद राजस्थान के निवासी हैं, जबकि तीसरा आरोपी आयुष रोहतक के बलंभा गांव का रहने वाला है।
तीन दिन पहले की थी लूट
पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए रात करीब 12:30 बजे पीजीआई रोहतक के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। जांच में पता चला कि तीन दिन पहले इन बदमाशों ने झज्जर रोड स्थित घनिपुरा में लोहे की जाली की दुकान से हथियार दिखाकर डेढ़ लाख रुपये नकद और दो सोने के कड़े लूटे थे। इस वारदात के दौरान उन्होंने दुकानदार, उनकी पत्नी और नौकर को धमकाया और दुकान से बाहर निकलते समय गेट बाहर से बंद कर दिया।
लूट की पूरी वारदात
जानकारी के अनुसार, घटना के दिन शाम चार बजे के आसपास तीनों बदमाश जाली खरीदने के बहाने दुकान में घुसे। पहले नौकर से सामान दिखाने को कहा, फिर मालिक अशोक जैन और उनकी पत्नी के आने पर पिस्टल और चाकू तान दिए। लूट के बाद मोबाइल फोन भी ले गए और बाहर से दुकान को बंद कर फरार हो गए।
रोहतक में अपराध का बढ़ता ग्राफ
पुलिस सूत्रों का कहना है कि रोहतक में बदमाशों में कानून का कोई डर नहीं रह गया है। आए दिन लूट, फिरौती और हत्या जैसी वारदातें हो रही हैं। अपराधियों पर लगाम कसने में पुलिस नाकाम नजर आ रही है, जबकि जिले में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN