धाकड़ न्यूज़, रोहतक: Encounter between police and criminals in Rohtak: हरियाणा के रोहतक के गांव बहु-अकबरपुर के पास आउटर पर पुलिस की सीआईए-1 टीम और बदमाशों बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें 2 बदमाश के गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को इलाज के लिए पीजीआई के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया है। पुलिस मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
सीआईए-1 टीम को सूचना मिली कि गांव बहु-अकबरपुर के पास आउटर पर खेत में बने एक कमरे में दो आरोपी छुपे हुए है, जिन्हें गांव मदीना में कोई काम है और रात होने का इंतजार कर रहे है। इसी सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया।
पुलिस ने बताया कि जब टीम उन्हें पकड़ने के लिए आगे बढ़ रही थी तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई, जिसमें दोनों बदमाशों को गोली लगी और वो घायल होकर गिर गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को काबू कर लिया।

बदमाशों की हुई पहचान
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाशों की पहचान गौरव निवासी नांगल भिवानी और राहुल निवासी भिवानी के रूप में हुई। मुठभेड़ के दौरान राहुल के पैर में गोली लगी है, जबकि गौरव के कुल्हे में गोली लगी है। दोनों का पीजीआई के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है।
सुभाष रोड पर दिया था फायरिंग को अंजाम
पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए दोनों बदमाशों ने कुछ दिन पहले ही सुभाष रोड पर वीर मोटर्स की दुकान के बाहर फायरिंग की थी। इसके बाद कई अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया था। बदमाशों की गांव मदीना में क्या रिश्तेदारी है, इसके बारे में पुलिस जांच कर रही है।
For more latest news: https://haryanadhakadnews.com
यह खबर भी पढ़े:Family Committed Suicide: एक ही परिवार के 7 लोगों ने सुसाइड किया, कर्ज से परेशान थे
Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी देने का है आरोप

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN