धाकड़ न्यूज, छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से हमारी सेवा के जवानों को भारी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सेना के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षा बलों की टीम ने लगभग 27 नक्सलियों को मार दिया है। हालांकि इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान भी वीरगति को प्राप्त हुआ है एक अन्य जवान घायल भी है। मारे गए सभी नक्सलियों के हथियारों को भी कब्जे में ले लिया गया है और उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं।
नारायणपुर में ड्रग जवानों का नक्सल मोर्चे पर बड़ा अभियान जारी है दंतेवाड़ा कॉम नारायणपुर और बीजापुर जिले की सीमा पर लगातार मुठभेड़ चल रही है मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर के नक्सली भी शामिल बताए गए हैं बुधवार की सुबह सवेरे रुक-रुक कर मुठभेड़ की खबरें आ रही थी अब तक लगभग 27 नक्सलियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है यह संख्या अभी और भी बढ़ सकती है हालांकि सभी नक्सलियों के अभी तक मारे जाने की पुष्टि नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें
Jyoti Malhotra: यूट्यूबबर ज्योति मल्होत्रा पुलिस रिमांड पर, कर रही है रोज नए-नए खुलासे
‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN