फाजिलपुरिया पर हमला करने वाले 5 शूटर ढेर : गुरुग्राम जिले में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पांच शूटरों को पकड़ लिया गया। ये सभी शूटर इनोवा गाड़ी में सवार होकर सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया को निशाना बनाने आए थे। गौरतलब है कि 14 जुलाई को फाजिलपुरिया पर हमला हुआ था, जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में थी।
मुठभेड़ के दौरान 18 राउंड गोलियां चलीं। इसमें चार बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने 14 जुलाई की रात गुरुग्राम के बादशाहपुर स्थित एसपीआर रोड पर फाजिलपुरिया की थार गाड़ी पर गोलियां चलाई थीं। इसके अलावा 4 अगस्त की रात इन्होंने रोहित शौकीन की हत्या भी की थी। यह वारदात गुरुग्राम के एसपीआर रोड स्थित पाम हिल्स सोसायटी के सामने हुई थी।
पकड़े गए तीन बदमाश सोनीपत के रहने वाले हैं। इनमें शुभम उर्फ काला पुत्र रोहताश निवासी गांव जाज्जल (पोस्ट ऑफिस झुंडपुर, थाना बहालगढ़, तहसील राई), पदम् उर्फ राजा पुत्र शाहब सिंह निवासी गांव जाज्जल (पोस्ट ऑफिस झुंडपुर, थाना बहालगढ़, तहसील राई) और गौतम पुत्र अमन कुमार निवासी गांव दीपालपुर (थाना बहालगढ़, तहसील राई) शामिल हैं।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN