एल्विश यादव फायरिंग केस: एनकाउंटर के बाद एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच तेज
मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर 17 अगस्त 2025 को हुई फायरिंग मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने इस मामले के एक आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान इंशात उर्फ इशू गांधी के रूप में हुई है। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान इशू के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
कैसे हुआ एनकाउंटर?
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि आरोपी इशू गांधी फरीदाबाद इलाके में छिपा हुआ है। टीम ने घेराबंदी की तो इशू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया। घायल होने पर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
17 अगस्त की सुबह का हमला
सुबह करीब 5:30 से 6:00 बजे के बीच, गुरुग्राम सेक्टर-57 स्थित एल्विश यादव के घर पर तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और ताबड़तोड़ 20-25 राउंड फायरिंग की। गोलियां घर की दीवारों, बालकनी और खिड़कियों को निशाना बनाते हुए चलीं। उस समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे और परिवार व केयरटेकर सुरक्षित रहे। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें दो हमलावर लगातार फायरिंग करते दिखाई दिए।
किसने ली जिम्मेदारी?
हमले की जिम्मेदारी विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने ली थी। हिमांशु भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया कि हमला एल्विश यादव पर कथित तौर पर जुए को बढ़ावा देने के विरोध में किया गया। साथ ही अन्य लोगों को भी धमकी दी गई।
जांच की स्थिति
गुरुग्राम पुलिस और हरियाणा एसटीएफ मामले की गहन जांच कर रही है। घटनास्थल से 24 खाली खोखे बरामद किए गए थे। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही आरोपियों की लोकेशन ट्रैक करने के लिए इंटरपोल की मदद भी ली जा रही है। एल्विश यादव के घर पर फिलहाल 24 घंटे पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात हैं।
एल्विश यादव का बयान
हमले के बाद एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर फैन्स को भरोसा दिलाया कि वह और उनका परिवार पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने लिखा—
“आप सभी की शुभकामनाओं और चिंता के लिए मैं दिल से शुक्रगुजार हूं। मैं और मेरा परिवार बिल्कुल सुरक्षित और स्वस्थ हैं।”
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN