धाकड़ न्यूज: म्यांमार में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। एक सर्वे में बताया कि भूकंप की तीव्रता 7.7 थी व यह 10 किलोमीटर की गहराई पर था। इस भूकंप ने दक्षिण एशिया को हिलाकर रख दिया। म्यांमार में भूकंप से 144 लोगों की मौत जबकि करीब 732 लोग घायल हो गए। भूकंप से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में काफी नुकसान पहुंचा है। भूकंप के झटकों से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों व दफ्तरों से बाहर निकल सड़क पर आ गए। राहत व बचाव अभियान चलाया जा रहा है। कई क्षेत्रों में आपातकाल की घोषणा कर दी।

म्यांमार के किसी सरकारी मीडिया ने बाताया कि भूंकप से पांच शहरों व कस्बों में कई इमारते ढह गई। एक्सप्रेसवे पर एक पुल व एक सड़क का पुल भी गिर गया। पूरे शहर में तबाही हुई है। माडले म्यांमार की राजधानी है यह देश के बैद्ध ह्रदय स्थल के केंद्र में है।
कैसे मापते है भूकंप के झटके
रिक्टर स्केल भूकंप की ऊर्जा को मापने का एक पैमाना है, जो 0 से 10 तक जाता है. हर एक अंक की वृद्धि से भूकंप की शक्ति लगभग 10 गुना बढ़ जाती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सबकी सुरक्षा की प्रार्थना की
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं। मैं प्रार्थना करता हूं सभी सुरक्षित रहें। भारत सहायता देने के लिए तैयार है। हमने अपने अधिकारियों से कहा है कि वे हर संभव मदद के लिए तैयार रहें। साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है।”
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 126
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1134