Home » हरियाणा » Double Murder in Haryana: पति ने पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, लिव-इन में रह रहे थे दोनों

Double Murder in Haryana: पति ने पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, लिव-इन में रह रहे थे दोनों

Double Murder in Haryana:
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज, फतेहाबाद: Tohana News हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे कपल की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। मामला करीब शुक्रवार रात 8 बजे तिलकनगर का है। महिला के पति ने पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। महिला के पति ने पत्नी पर चाकुओं से 11 वार तो उसके बॉयफ्रेंड पर 2 से 3 बार चाकुओं से वार किया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। आज दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। आरोपी दीपका को पुलिस ने पकड़ हिरासत में ले लिया है।

मृतकों की पहचान तिलक नगर निवासी ऋतिक (24) व पूजा (30) के रूप में हुई है। दोनों लगभग 6 माह से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। वहीं, एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि महिला के पति ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। यह वारदात अपनी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में होने के चलते की है।

पति को चिढ़ाती थी बार-बार

महिला पूजा अपने पति दीपक (आरोपी) को छोड़कर चली गई थी। महिला कहती थी की मैं तुम्हे छोड़कर चली गई और तु मेरा कुछ भी नहीं कर पाया यह बात कहकर वह बार-बार अपने पति को चिढ़ाती थी। महिला पूजा की 14 साल पहले दीपक से शादी हुई थी। महिला के दो बच्चें भी हैं जो उसके लिव-इन में रहने के बाद उसके पति के साथ रहते है।

जानें, कैसे हुआ दोनों के बीच प्रेम प्रसंग

महिला का पति (दीपक )और उसका बॉयफ्रेंड (ऋतिक) दोनों दोस्त थे। ऋतिक का दीपक के घर आना-जाना लगा रहता था। दोनों के घर भी थोड़ी ही दूर थे। घरों का फासला करीब आधा किलोमीटर था। इसी कारण ऋतिक और दीपक की पत्नी पूजा में आपस में बातचीत होने लगी और यह बातचीत दोनों की प्रेम-प्रसंग में बदल गई।

Double Murder in Haryana
मृतक ऋतिक और पूजा की फोटो।

कैसे दिया वारदात को अंजाम

बीती शुक्रवार दात करीब 8 बजे पूजा और ऋतिक खाना खाने के बाद सड़क पर टहलने के लिए निकले थे। इसी बीच पीछे से दीपक आया। और इस दौरान दीपक ने दोनों पर चाकूओं से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। ऋतिक की चाकुओं के वार से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पूजा की हालत गंभीर बनी हुई थी। फिर उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसने भी अस्पताल जाकर दम तोड़ दिया।

ऋतिक करता था रेस्टारेंट में काम

मिली जानकारी के अनुसार, ऋतिक पहले एक रेस्टारेंट में काम करता था। लेकिन अभी वह कोई काम नहीं करता था। रेस्टोरेंट पर काम उसने छोड़ रखा था। ऋतिक की एक बहन भी है जो कि वह शादीशुदा है। अब घर में ऋतिक की मां अकेली रह गई है।

पुलिस ने ही किया परिजनों को सूचित

सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह ने बताया कि दोनों शवों को हमने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर के सिविल अस्पताल शवगृह में भेजा गया है। पुलिस इस मामले की जांच में लगी है। दोनों मृतकों के परिजनों का हमने सूचित कर दिया है। जो कि परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपी दीपक को हिरासत में ले लिया है।

For More Latest News:https://haryanadhakadnews.com

यह खबर भी पढ़ें: Teacher Rape: हरियाणा के गुरुग्राम में अध्यापिका से दुष्कर्म, हिडन कैमरे से वीडियो भी बनाई

Bomb of blast Threat: हरियाणा सीएम आवास व सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी

Whatsapp Chanel Join Link:https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment