लेटेस्ट न्यूज़
10वीं-12वीं के छात्रों के लिए अहम खबर: वार्षिक परीक्षा के आवेदन पत्र कल से लाइव, ऐसे करें जांच और भरें फॉर्म | Guru Vakri 2025: 11 नवंबर से इन 3 राशियों के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें, वक्री बृहस्पति ला सकते हैं तनाव | हरियाणा सरकार देगी युवाओं को आर्थिक सहायता, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू — जानें पूरी जानकारी | शानदार जीत के बाद शैफाली वर्मा को मिला बड़ा सम्मान, हरियाणा महिला आयोग ने सौंपा खास पद | दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अब कम अटेंडेंस वाले लॉ छात्र भी देंगे परीक्षा, लाखों विद्यार्थियों को मिली राहत | ग्रुप-डी भर्ती में अब नई पहचान प्रक्रिया लागू, 13 हजार पदों पर हुई नियुक्तियों का ब्योरा मांगा HSSC ने |
Home » हरियाणा » गुड़गांव में किराए को लेकर विवाद, 300 रुपये पर टैक्सी चालक ने महिला से की तीखी बहस, VIDEO VIRAL

गुड़गांव में किराए को लेकर विवाद, 300 रुपये पर टैक्सी चालक ने महिला से की तीखी बहस, VIDEO VIRAL

गुड़गांव में किराए को लेकर विवाद
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

गुड़गांव में किराए को लेकर विवाद : गुरुग्राम से सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला और कैब ड्राइवर के बीच 300 रुपये किराए को लेकर जमकर बहस होती दिख रही है। वीडियो में नजर आता है कि महिला बिना किराया चुकाए कैब से उतर जाती है, जबकि ड्राइवर नाराज होकर उसे कड़े शब्दों में टोकता है और पैसों की मांग करता है।

मामला गुरुग्राम के वी क्लब के बाहर का है। महिला का आरोप है कि ड्राइवर की देरी से उसकी बुकिंग प्रभावित हुई, जबकि ड्राइवर का कहना है कि ट्रैफिक जाम उसकी मजबूरी थी और किराया देना यात्री की जिम्मेदारी है। ड्राइवर ने वीडियो रिकॉर्ड करते हुए कहा, “तुम्हारी औकात नहीं है, तुम्हारा तीन लाख का नुकसान होगा।” इस पर महिला ने जवाब दिया कि वह उबर से शिकायत करेगी।

ड्राइवर ने पुलिस बुलाने की धमकी भी दी, लेकिन महिला बिना प्रतिक्रिया दिए क्लब के अंदर चली गई। वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना पर खूब चर्चा हो रही है। कई यूजर्स ने महिला के व्यवहार की आलोचना की और कहा कि 300 रुपये का किराया न देना गलत है, जबकि कुछ ने ड्राइवरों की ओर से अतिरिक्त किराया वसूलने और बुकिंग रद्द करने जैसी समस्याओं पर सवाल उठाए।

यह घटना एक बार फिर कैब सेवाओं और यात्रियों के बीच बढ़ते विवादों को उजागर करती है, जहां दोनों पक्षों की शिकायतें और नाराजगी साफ झलकती है।

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स