गुड़गांव में किराए को लेकर विवाद : गुरुग्राम से सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला और कैब ड्राइवर के बीच 300 रुपये किराए को लेकर जमकर बहस होती दिख रही है। वीडियो में नजर आता है कि महिला बिना किराया चुकाए कैब से उतर जाती है, जबकि ड्राइवर नाराज होकर उसे कड़े शब्दों में टोकता है और पैसों की मांग करता है।
मामला गुरुग्राम के वी क्लब के बाहर का है। महिला का आरोप है कि ड्राइवर की देरी से उसकी बुकिंग प्रभावित हुई, जबकि ड्राइवर का कहना है कि ट्रैफिक जाम उसकी मजबूरी थी और किराया देना यात्री की जिम्मेदारी है। ड्राइवर ने वीडियो रिकॉर्ड करते हुए कहा, “तुम्हारी औकात नहीं है, तुम्हारा तीन लाख का नुकसान होगा।” इस पर महिला ने जवाब दिया कि वह उबर से शिकायत करेगी।
ड्राइवर ने पुलिस बुलाने की धमकी भी दी, लेकिन महिला बिना प्रतिक्रिया दिए क्लब के अंदर चली गई। वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना पर खूब चर्चा हो रही है। कई यूजर्स ने महिला के व्यवहार की आलोचना की और कहा कि 300 रुपये का किराया न देना गलत है, जबकि कुछ ने ड्राइवरों की ओर से अतिरिक्त किराया वसूलने और बुकिंग रद्द करने जैसी समस्याओं पर सवाल उठाए।
यह घटना एक बार फिर कैब सेवाओं और यात्रियों के बीच बढ़ते विवादों को उजागर करती है, जहां दोनों पक्षों की शिकायतें और नाराजगी साफ झलकती है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 102
Users Yesterday : 134
Users Last 7 days : 1138