Home » हरियाणा » digital governance : 31 ऑनलाइन सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा: विपुल गोयल

digital governance : 31 ऑनलाइन सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा: विपुल गोयल

Haryana's Urban Local Bodies, Revenue and Disaster Management and Civil Aviation Minister Vipul Goyal
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज, हरियाणा : digital governance : डिजिटल गवर्नेंस भाजपा सरकार के बड़े मुद्दों में से एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। इसी दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि आम जनता की सुविधा के लिए शहरी स्थानीय निकाय द्वारा 31 सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है। इन 31 सेवाओं में सर्विसेज को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय, राजस्व व आपदा प्रबंधन तथा नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि संबंधित विभाग को यह सुनिश्चित करे कि ऑनलाइन सेवाएं आम आदमी के पहुंच में है और इसके प्रबंधन में किसी प्रकार की गलती न आए।

एक महीने के बाद इसकी दोबारा से समीक्षा करेंगे

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय, राजस्व व आपदा प्रबंधन तथा नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल सिविल सचिवालय में विभाग की आईटी गतिविधि को लेकर की जा रही बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि सभी सेवाओं की निरंतर देखरेख होती रहनी चाहिए। उन्होंने विशेष बल देकर कहा कि संबंधित विभाग द्वारा जनता की दर्ज की गई समस्याओं की जल्दी से जल्दी एवं प्रभावी समाधान किया जाए, जिससे सभी को सरलता से सुविधाएं मिल सकें। तय समय के अनुसार सभी निर्देशों पर काम करने का आह्वान करते हुए हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय, राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि बैठक में रखे गए बिंदुओं की एक महीने बाद पुनः खुद समीक्षा करेंगे।

प्रॉपर्टी आईडी और प्रॉपर्टी टैक्स पर विशेष ध्यान

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय, राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रॉपर्टी आईडी बनवाने में किसी को कोई दिक्कत न आए और पोर्टल को अधिक प्रभावी बनाया जाए। मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि प्रॉपर्टी आईडी से जुड़े विषयों की स्वयं मॉनिटरिंग कर साप्ताहिक समीक्षा बैठक लें। इसके अलावा विपुल गोयल ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स भरने वालों को प्रोत्साहित करें और टैक्स न भरने वाले लोगों को जागरूक किया जाए।

डिजिटल गवर्नेंस प्रधानमंत्री मोदी का प्रभावी मॉडल

विपुल गोयल ने डिजिटल गवर्नेंस को मजबूती देते हुए कहा कि शहरी स्थानीय निकाय के सोशल मीडिया प्लेटफार्म को मजबूत बनाया जाए और सोशल मीडिया के ज़रिए जनता को स्वच्छता के लिए भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सरकार- प्रशासन द्वारा जनसाधारण के नजदीक जाकर उनसे संवाद स्थापित करना प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिखाया गया प्रभावी मॉडल है। हमें इस मॉडल का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार का उद्देश्य है कि लोगों को सुविधाएं सुगमता से मुहैया हो सकें। मंत्री विपुल गोयल ने निरंतर कार्यों की भी देखरेख करने पर बल दिया और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :-

Gangster: हरियाणा की लेडी डॉन बनेगी मां, पति काला जठेड़ी ने पत्नी के लिए मांगी पैरोल

Heart Beat: कभी ज्यादा साेचते समय क्यों बढ़ जाती है दिल की धड़कन, यह किस तरह के संकेत है

Kamal Kaur Influencer Murder Case : इन्फ्लुएंसर कमल हत्या मामले में दो निहंग गिरफ्तार

For More Latest News:https://haryanadhakadnews.com

 

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स