हरियाणा में होगी डिजिटल जनगणना, मोबाइल ऐप से लोगों को खुद भरने का मौका
हरियाणा में अब जनगणना डिजिटल तरीके से की जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरुआत में तीन जिलों — पंचकूला, हिसार और फरीदाबाद को चुना गया है। इन जिलों में 10 से 30 नवंबर तक ट्रायल होगा, जिसमें यह देखा जाएगा कि डिजिटल तरीके से जनगणना करने में कोई परेशानी तो नहीं आ रही है। इस प्रक्रिया में पहली बार लोग खुद से भी अपनी जानकारी दर्ज कर सकेंगे।
डिजिटल जनगणना के लिए मोबाइल ऐप
इस काम को आसान बनाने के लिए एक मोबाइल ऐप तैयार किया गया है। इसके इस्तेमाल से कागज का काम कम होगा और डेटा संग्रह की प्रक्रिया तेज, सुरक्षित और सटीक होगी। सरकार ने यह कदम 2027 में होने वाली जनगणना को ध्यान में रखते हुए उठाया है, ताकि लोगों की गिनती पूरी तरह डिजिटल रूप में की जा सके।
हरियाणा के जनगणना संचालन निदेशक ललित जैन ने बताया कि भारत में पहली बार स्व-गणना (Self Enumeration) के जरिए मोबाइल ऐप से डिजिटल डेटा एकत्र किया जाएगा, जिससे भारी कागजी कार्रवाई समाप्त हो जाएगी।
डिजिटल इंडिया पहल का हिस्सा
ललित जैन ने कहा कि यह परियोजना भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल का हिस्सा है और आंकड़ा संग्रह एवं संकलन में नई मानक स्थापित करेगी। इस बार मुख्य ध्यान जनगणना वेब पोर्टल के माध्यम से प्रशिक्षण और निगरानी पर होगा, जिससे डेटा की सटीकता और दक्षता सुनिश्चित हो सके।
पूर्व-परीक्षण और प्रशिक्षण
पूर्व-परीक्षण अभ्यास के तहत गणक आवास की स्थिति, सुविधाओं और घरेलू परिसंपत्तियों की जानकारी एकत्र करेंगे। इस प्रक्रिया का प्रारंभिक कार्य 17 अक्टूबर से शुरू होगा, जबकि 10 नवंबर को पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
जनगणना-2027 की रूपरेखा
अधिकारियों के अनुसार, जनगणना-2027 दो चरणों में आयोजित की जाएगी:
-
अप्रैल से सितंबर 2026: मकान सूचीकरण चरण
-
फरवरी 2027: जनसंख्या गणना चरण
डिजिटल जनगणना के माध्यम से हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कि सटीक, तेज और तकनीक-समर्थित आंकड़े हासिल किए जाएं और आम जनता के लिए प्रक्रिया सरल बन सके।
#हरियाणाजनगणना #डिजिटलजनगणना #MobileApp #SelfEnumeration #जनगणना2027 #DigitalIndia #पंचकूला #हिसार #फरीदाबाद #स्मार्टगणना #टेक्नोलॉजीइनजनगणना #जनसंख्यागणना #DataCollection #DigitalCensus #HarayanaNews
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132