Home » देश विदेश » सेना को कार्रवाई के लिए खुली छूट, किसी वक्त पाकिस्तान पर हमला संभव

सेना को कार्रवाई के लिए खुली छूट, किसी वक्त पाकिस्तान पर हमला संभव

पाकिस्तान पर हमले की तैयारी
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा धाकड़ न्यूज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ अहम बैठक की। 90 मिनट चली बैठक में आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री ने सेनाओं को खुली छूट दे दी है। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एन‌एसए अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे। इस हाई लेवल मीटिंग में प्रधानमंत्री ने बड़े और कड़े एक्शन को हरी झंडी दिखा दी।

तीनों सेनाएं दुश्मनों का जवाब दे सकती है

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी है। तीनों सेनाएं जैसे चाहे वैसे देश के दुश्मनों को जवाब दे सकती है। मतलब यही है कि अब दहशतगर्दों और उनके आकाओं के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का वक्त है। लेकिन भारत क्या करेगा इसके संकेत पहले ही प्रधानमंत्री मोदी दे चुके हैं। 22 अप्रैल को दहशतगर्दों की नापाक साजिश को अंजाम दिया। 23 अप्रैल को सीसीए की बैठक हुई। और अब बुधवार को फिर सीसीए की अहम मीटिंग है यह बैठक बहुत अहम है क्योंकि 23 अप्रैल को सीसीएस की बैठक के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ डिप्लोमैटिक स्ट्राइक की थी अब सैनिक कार्रवाई की बारी है।

उधर भारत के एक्शन से पहले पाकिस्तान एटमी युद्ध का राग छेड़ने लगा है। भारत को एटमी युद्ध की गीदड़भभकी दे रहा है। यह तब है जब चार बार पाकिस्तान की तरफ से युद्ध छेडने की गुस्ताखी की गई हर बार पाकिस्तान की गलतफहमी को भारत ने दूर किया और पाकिस्तान सेना और उनके हुकमरानों को उसकी हैसियत दिखाई। एक बार फिर पहलगाम आतंकी हमले की पटकथा लिखकर पाकिस्तान ने अपनी शामत को दावत दे दी है।

सेना के हाथ खोले
बैठक के दौरान मौजूद पीएम मोदी व अधिकारिकगण।

भारतीय सेना कोई भी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र

पहलगाम आतंकी हमला आतंकवादी और आतंकवाद की फैक्ट्री यानी पाकिस्तान के लिए ताबूत में आखिरी कील साबित होगी भारत ने खुलम खुला ऐलान कर दिया है कि अब की बार हमले को अंजाम देने वालों दहशतगर्दों का पूरा हिसाब होगा। यानी भारत के निशाने पर पाकिस्तान और आतंक के ठिकाने हैं जो पीओके यानी पाकिस्तान ऑक्यूपायड पाकिस्तान में है।

किसी भी वक्त पाकिस्तान पर हमला हो सकता है

हाई लेवल मीटिंग में पीएम मोदी ने साफ-साफ कह दिया है कि भारतीय सेना कोई भी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है इसका मतलब यही है कि अब भारत की तरफ से पाकिस्तान पर कभी भी हमला हो सकता है और पाकिस्तान को भी यह पुख्ता तौर पर यकीन हो गया है कि अब उसे पर हमला किसी वक्त हो सकता है ऐसे में पाकिस्तान ने भी हमले से बचने के लिए अपनी तरफ तैयारी शुरू कर दी है।

पाकिस्तान पर हमले की तैयारी
सीसीए की बैठक के दौरान मौजूद प्रधानमंत्री मोदी व अन्य।

रिहर्सल कर रही भारतीय सेना

भारतीय सेना की तैयारी पूरी है भारतीय सेना के रिहर्सल की तस्वीर अभी आ चुकी हैं राफेल से लेकर आईएनएस सूरत से मिसाइल परीक्षण भी देश ने देखा। और इन्हीं तस्वीर ने पाकिस्तान के होश उड़ा कर रख दिए हैं बताया जा रहा है कि ऐसे में कभी भी किसी भी वक्त पाकिस्तान पर हमले की खबर आ सकती है। अब पाकिस्तान हर मोर्चे पर भारत के हमले से बचने के लिए जी जान जुटा रहा है। पाकिस्तान पूरी तरह से हड़बड़ाया हुआ है पाकिस्तान में खलबली मची हुई है और इसलिए पाकिस्तान ने आतंकियों को पीओके के लांच पैड से हटाकर सुरक्षित दुकानों पर पहुंचना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही बहावलपुर में जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के हेड क्वार्टर से भी आतंकियों को हटाया जा रहा है।

130 से अधिक आतंकी ठहरे हुए थे

सर्जिकल और एयर स्ट्राइक को देखते हुए पाकिस्तान को सबसे बड़ी चिंता आतंकियों को बचाने की है भारतीय सुरक्षा एजेंसी के अनुसार पहलगाम आतंकी हमले के समय भी पीओके में कुल आतंकियों के कुल 42 लांच पैड सक्रिय थे। वहां 130 से अधिक आतंकी ठहरे हुए थे इन लांच पैड से आतंकियों को जम्मू कश्मीर भेजा जाता था।

उरी सर्जिकल स्ट्राइक में सैकड़ों आतंकी मारे थे

बता दे 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना ने पीओके स्थित आतंकियों के लांच पैड को निशाना बनाया था और सैकड़ो आतंकियों को मार कर सुरक्षित लौटे थे।  पाकिस्तान पर हमले का डर उनके रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ की बातों से झलक रहा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा है कि भारत यकीनन उस पर हमला करेगा। इससे  पहले उन्होंने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में हमले की आशंका जताई है।

For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com

व्हाटसअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिंक करें: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स