धाकड़ न्यूज: पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े अपडेट हर दिन आ रहे है। मंगलवार यानि आज भी सुरक्षा एजेंसियों की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है। एजेंसी के अनुसार, हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान का पूर्व एसएसजी (SSG) कमांडर हाशिम मूसा है। बताया जा रहा है कि मूसा अभी लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, लश्कर ने सुरक्षा बलों और गैर-कश्मीरियों पर हमलों को अंजाम देने के लिए हाशिम मूसा को जम्मू-कश्मीर भेजा था। अक्टूबर 2024 में मूसा ने गांदरबल के गगनगीर में हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में कई मजदूर और एक डॉक्टर की जान गई थी। मूसा ने बारामूला अटैक भी कराया था। इस हमले में 2 आर्मी जवानों और 2 पोर्टर्स की जान गई थी। हाशिम मूसा को जम्मू और कश्मीर भेजे जाने से पहले पाकिस्तान के स्पेश सर्विस ग्रुप (SSG) ने विशेष रूप से प्रशिक्षित किया था। जांचकर्ताओं का कहना है कि मूसा को भारतीय और विदेशी पर्यटकों के साथ-साथ सुरक्षा कर्मियों सहित गैर-स्थानीय नागरिकों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था।

जानकारी के अनुसार बता दें कि, पहलगाम ने अन्य आतंकियों के साथ ही हाशिम मूसा पर भी 20 लाख रुपये का इनाम रखा गया है। जम्मू-काश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या की थी। जबकि कई लोग घायल हो गए थे। 23 अप्रैल को संदिग्ध आतंकियों की तस्वीर वायरल हुई थी। सुरक्षा एजेंसियों ने तीन आतंकवादियों के स्केच जारी किए थे। स्केच से आतंकी हाशिम मूसा की तस्वीर मैच हुई थी।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
यह खबर भी पढ़ें: भारत ने अब 16 बड़े पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर लगाया प्रतिबंध, क्रिकेटर शोएब अख्तर का चैनल भी शामिल
यह खबर भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई रिसार्ट व पर्यटक स्थल बंद किए
यह खबर भी पढ़ें: 3 साल की जेल, 3 लाख जुर्माना भी, अगर पाकिस्तानियों ने भारत नहीं छोड़ा तो हाेगा तगड़ा एक्शन
व्हाटसअप चैनल से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर भी क्लिंक करें: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN