धाकड़ न्यूज: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। जो कि दामाद व सास का रिशता मां-बेटे का होता है वहीं उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र में बेटी की शादी से पहले एक सास अपने दामाद के साथ फरार हो गई। सास अपने साथ करीब 2.50 लाख रुपये व गहने भी घर से ले गई। इन दोनों का अफेयर है यह किसी को पता तक नहीं चला। दामाद ने अपनी सास को एक मोबाइल फाेन उपहार में दिया था फिर चोरी-चोरी दोनों बाते करने लगे। यहीं से दोनों में प्रेम हो गया। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। पति जितेंद्र ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। और दोनों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
16 अप्रैल को होनी थी बेटी की शादी
सास-दामाद के रिश्तों को शर्मसार करने वाली ये घटना बेटी और युवक की शादी से एक सप्ताह पहले हुई है। पुलिस को शिकायत देने परअब भागे हुए दोनों की खोज कर रही है। दुल्हन के पिता ने बताया कि मेरी पत्नी तीन लाख रुपये और करीब पांच लाख से अधिक की ज्वैलरी लेकर युवक के साथ भाग गई। उन्होंने बताया कि युवक के साथ मेरी बेटी का 16 अप्रैल को विवाह होना था और जिसके लिए यह ज्वैलरी बनवाई गई थी।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN