Home » हरियाणा » Department of Mines and Geology: अवैध खनन हुआ तो विभाग के अधिकारी ही जिम्मेदार :पांडुरंग

Department of Mines and Geology: अवैध खनन हुआ तो विभाग के अधिकारी ही जिम्मेदार :पांडुरंग

KM Pandurang, Director General of Mining and Geology Department1
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज, नई दिल्ली : Department of Mines and Geology, हरियाणा के खनन एवं भू-गर्भ विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग ने नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। यह बैठक सुप्रीम कोर्ट की की सख्त टिप्पणी के बाद ली गई। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद हरियाणा राज्य में खनन को रोकने के लिए विभाग के अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ लग गए हैं।

KM Pandurang, Director General of Mining and Geology Department
Department of Mines and Geology, हरियाणा खनन एवं भू-गर्भ विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग विभाग की बैठक लेते हुए।

जहां अवैध खनन हो रहा हो तुरंत कार्रवाई करें : पांडुरंग

मंगलवार को हरियाणा के खनन एवं भू-गर्भ विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग ने हरियाणा राज्य के सभी जिलों के खनन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि अवैध खनन हुआ तो विभाग के अधिकारी  ही जिम्मेदार माने जाएंगे। केएम पांडुरंग ने कहा कि खनन विभाग के जितने भी मामले अदालतों में लंबित पड़े हुए हैं, उन्हें जल्द-से जल्द पैरवी करके निपटा दिया जाए। इन सभी मुकदमों की एक सूची तैयार की जाए और समय – समय पर जो कार्रवाई की गए है उसके बारे में रिपोर्ट तैयार की जाए। महानिदेशक ने कहा कि विभाग की खनन कंपनियों पर बकाया राशि भी तुरंत रिकवर की जाए। केएम पांडुरंग ने कहा कि अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए। अधिकारियों को समय-समय पर गश्त करनी चाहिए। जहां कहीं भी संदिग्ध गतिविधियां नजर आएं या अवैध खनन हो रहा हो उस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करनी चाहिए।

यह खबर भी पढ़ें:-

Establishment of skill center :नवीन जिंदल फाउंडेशन और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के बीच एमओयू हस्ताक्षर

chess : विश्व चैंपियन डी गुकेश की कार्लसन पर पहली “क्लासीकल” जीत

For More Latest News:https://haryanadhakadnews.com

Whatsapp Chanel Join Link:https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स