डेंगू अलर्ट अंबाला : अंबाला में डेंगू के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम अलर्ट मोड पर हैं। फिलहाल जिले में डेंगू के चार सक्रिय मरीज मिले हैं, जिनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है और बरसात के बाद जमा पानी में काले तेल का छिड़काव कराया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम को पत्र लिखकर नियमित फॉगिंग और रोकथाम संबंधी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि अंबाला में अभी तक चिकनगुनिया और मलेरिया के कोई मामले नहीं मिले हैं, लेकिन डेंगू को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
नगर निगम ने भी जलभराव की समस्या को देखते हुए फॉगिंग और तेल छिड़काव की कार्रवाई तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इन प्रयासों से डेंगू और अन्य मच्छरजनित बीमारियों का खतरा कम होगा और लोगों को सुरक्षित वातावरण मिलेगा।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN