दिल्ली-NCR में ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार : दिल्ली-एनसीआर में तापमान लगातार नीचे जा रहा है, लेकिन इसके साथ ही प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक बना हुआ है। राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 381 दर्ज किया गया, जो “बेहद खराब” श्रेणी में शामिल है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक आनंद विहार और अक्षरधाम सहित कई इलाकों में जहरीली धुंध छाई हुई है।
किस इलाके में कितना AQI?
दिल्ली के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही।
-
गाजीपुर: AQI 345
-
धौला कुआं: AQI 365
-
अक्षरधाम: AQI 381
इन सभी इलाकों में हवा की गुणवत्ता स्वास्थ्य के लिए गंभीर रूप से हानिकारक स्तर पर है।
मौसम में बढ़ती ठंड
पिछले कुछ दिनों से सर्द हवाओं के कारण दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने लगी है। बीते दिन न्यूनतम तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। आज अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। दिन का तापमान धीरे-धीरे नीचे जा रहा है और रातें और ठंडी हो रही हैं। कई जगह हल्का कोहरा भी देखा गया है।
अगले दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, 18 से 23 नवंबर के बीच सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्के कोहरे की संभावना बनी रहेगी। वहीं, प्रदूषण के स्तर में फिलहाल किसी बड़े सुधार के आसार नहीं हैं। विशेषज्ञों ने लोगों को मास्क पहनने, बाहर की गतिविधियों को सीमित करने और संवेदनशील समूहों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
-
#DelhiWeather
-
#DelhiNCR
-
#AQI381
-
#AirPollution
-
#DelhiSmog
-
#CPCB
-
#WeatherUpdate
-
#ColdWaveAlert
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 180
Users Yesterday : 262
Users Last 7 days : 1156