लेटेस्ट न्यूज़
हरियाणा का 23वां जिला बना हांसी:CM सैनी ने की घोषणा, 2 उपमंडल, 3 तहसील होंगी, नोटिफिकेशन एक सप्ताह में; MAP भी सामने आया | हर घर तिरंगा अभियान के बाद बढ़ी राष्ट्रीय ध्वज की संख्या, पानीपत में सालाना आठ करोड़ तिरंगों का किया जा रहा पुनर्चक्रण | खनन कार्य बंद, निर्माण सामग्री महंगी; GRAP-4 के कड़े प्रतिबंध लागू, NCR में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एक्शन में सरकार | कर्नाटक में छत्रपति शिवाजी महाराज की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण | हरियाणा DGP के पद से हटाए गए शत्रुजीत कपूर, अतिरिक्त काम देख रहे ओपी सिंह बने कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक | ‘केरल में राजनीतिक प्रभाव बढ़ा’, स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर बोले राजीव चंद्रशेखर |
Home » देश विदेश » दिल्ली ब्लास्ट: सोशल मीडिया पर ‘आपत्तिजनक पोस्ट’ डालने वाले 15 लोगों पर असम पुलिस की कार्रवाई

दिल्ली ब्लास्ट: सोशल मीडिया पर ‘आपत्तिजनक पोस्ट’ डालने वाले 15 लोगों पर असम पुलिस की कार्रवाई

दिल्ली ब्लास्ट
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

दिल्ली ब्लास्ट : गुवाहाटी — दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके के बाद असम पुलिस ने राज्यभर में सोशल मीडिया पर ‘आपत्तिजनक’ या ‘उत्तेजक’ पोस्ट करने वाले 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। राजधानी दिल्ली में हुए इस भीषण धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत और 20 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार सुबह इस संबंध में जानकारी दी और स्पष्ट किया कि हिंसा का महिमामंडन करने वालों के खिलाफ राज्य सरकार सख्त रुख अपनाएगी।

“अब तक 15 लोग गिरफ्तार”
मुख्यमंत्री सरमा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “दिल्ली ब्लास्ट के बाद सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियां करने के मामले में असम में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कल पकड़े गए 6 लोगों के अलावा, रातभर में हमने इन लोगों को भी हिरासत में लिया है — रफीजुल अली (बोंगाईगांव), फरीद उद्दीन लस्कर (हैलाकांडी), इनामुल इस्लाम (लखीमपुर), फिरुज अहमद उर्फ पपोन (लखीमपुर), शाहिल शोमान सिकदर उर्फ शाहिदुल इस्लाम (बारपेटा), रकीबुल सुल्तान (बारपेटा), नसीम अकरम (होजाई), तस्लीम अहमद (कामरूप), और अब्दुर रोहिम मोल्लाह उर्फ बप्पी हुसैन (साउथ सलमारा)।”

सरमा ने आगे कहा कि असम पुलिस हिंसा या आतंकवाद का समर्थन करने वालों के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर काम कर रही है और इस मामले में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

आतंकियों की बड़ी साजिश का खुलासा
असम पुलिस की यह कार्रवाई बुधवार को मुख्यमंत्री सरमा के बयान के बाद शुरू हुई, जब उन्होंने चेतावनी दी थी कि प्रशासन आतंकवाद का समर्थन या प्रचार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शेगा नहीं। उन्होंने कहा था, “जो लोग आतंकियों का समर्थन कर रहे हैं, वे असम में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हम ऐसे सभी तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करेंगे।”

इस बीच, खुफिया एजेंसियों को दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी एक बड़ी साजिश के सबूत मिले हैं। सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध आतंकियों ने देश के कई हिस्सों में एक साथ धमाके करने की योजना बनाई थी और इसके लिए दो पुरानी गाड़ियों को विस्फोटकों से लैस करने की तैयारी कर रहे थे।

जांच एजेंसियां फिलहाल यह पता लगाने में जुटी हैं कि असम में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का आतंकियों या उनकी ऑनलाइन गतिविधियों से कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध है या नहीं।

#DelhiBlast #AssamPolice #SocialMediaArrest #TerrorSupport #BreakingNews #RedFortBlast #HimantaBiswaSarma #TerrorInvestigation #NationalSecurity #DelhiNCR #PoliceAction #CyberCrime #IndiaNews #AntiTerrorAction #SocialMediaCrime #AssamNews #LawAndOrder #TerrorAlert #BlastUpdate

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स