दिल्ली ब्लास्ट : दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता मिली है। जांच एजेंसी ने इस मामले में कश्मीर निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने आत्मघाती हमलावर के साथ मिलकर धमाके की साजिश को अंजाम दिया था। लाल किला ब्लास्ट केस में आमिर राशिद अली की गिरफ्तारी के बाद अब तक 73 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।
हमले में इस्तेमाल कार थी आरोपी के नाम पर
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान आमिर राशिद अली के रूप में हुई है। धमाके में शामिल कार इसी के नाम पर रजिस्टर्ड थी। दिल्ली पुलिस से मामला अपने हाथ में लेने के बाद एनआईए ने बड़े पैमाने पर छापेमारी और जांच अभियान शुरू किया था, जिसके बाद यह अहम गिरफ्तारी हुई।
आतंकी हमले की रची थी पूरी साजिश
एनआईए की जांच में सामने आया कि आमिर राशिद अली जम्मू-कश्मीर के पंपोर के संबूरा इलाके का निवासी है। उसने आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के साथ मिलकर इस आतंकी हमले की योजना बनाई थी।
धमाके वाली कार खरीदने में की थी मदद
आमिर दिल्ली इसलिए आया था ताकि उस कार की खरीद में मदद कर सके जिसका इस्तेमाल बाद में वाहन-जनित IED ब्लास्ट में किया गया। फोरेंसिक जांच में मृत चालक की पहचान उमर उन नबी के रूप में हुई है, जो पुलवामा का रहने वाला और फरीदाबाद के अल-फलाह विश्वविद्यालय में जनरल मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफेसर था।
एक और वाहन जांच के दायरे में
एनआईए ने उमर उन नबी से जुड़ा एक और वाहन भी कब्जे में लिया है। इस वाहन की फोरेंसिक जांच जारी है ताकि हमले से जुड़े और सबूत जुटाए जा सकें। जांच एजेंसी अब तक 73 गवाहों—जिनमें घायल लोग भी शामिल हैं—से पूछताछ कर चुकी है।
#DelhiBlast #NIAGrip #AamirRashidArrested #LalQilaBlast #TerrorPlot #SuicideBomber #UmarUnNabi #DelhiNews #NIAInvestigation #KashmirConnection #IEDBlast #BreakingNews #NationalSecurity
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 146
Users Yesterday : 262
Users Last 7 days : 1122