धाकड़ न्यूज, कैथल : cyber fraud : प्रदेश में साइबर ठगी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अब तो बैंकों से भी ठगी के मामले सामने आने लगे हैं। ताजा मामला जो सामने आया है वह है कैथल शहर में जींद रोड पुल के नीचे स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई ) की मुख्य ब्रांच का। जिसमें बैंक से 1 करोड़ 92 लाख रुपयों की गड़बड़ सामने आई है। जिसमें बैंक के एक कर्मचारी ने चार उपभोक्ताओं के खातों से 1 करोड़ 92 लाख रुपये किसी कंपनी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिये। जब उपभोक्ताओं को खाते से पैसे कटने का मैसेज आया तो वें बैंक में पहुंच गये। एसबीआई कैथल के इस ब्रांच के मैनजर संदीप कौशल ने बताया कि बैंक के सविर्स मैनेजर की गलती के कारण एक मेल आने पर उसमें लिखे हुए चार लोगों के खातों से राशि किसी कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर दी गई। उसने इस बारे में किसी से बात नहीं की। इस मामले को लेकर हमने बैंक के आला अधिकारियों को सूचित कर दिया है। बैंक के आला अधिकारियों ने यश बैंक के आला अधिकारियों से बात कर ली है। उस राशि को यश बैंक में होल्ड करा दिया गया है।
एक फर्जी मेल के कारण हुआ मामला
जानकारी के अनुसार बैंक की मेल पर एक मेल आयी। इस मेल में बाँबे हाई कोर्ट की तरफ से एक फर्जी पत्र भेजा गया है। उस पत्र में चार उपभोक्ताओं के नाम, उनके मोबाइल नंबर और उनके खाता नंबर लिखे थे। उसमें यह लिखा था इन चारों उपभोक्ताओं के खाते में जितनी भी राश है वह तुरंत प्रभाव से पत्र में दिये हुए खाते मे ट्रांसफर कर दिए जाएं। इस पत्र में मुंबई की अंधेरी के पुलिस स्टेशन का नाम भी दिया गया था। यह पत्र देखने के बाद बैंक के सर्विस मैनेजर रूपलाल ने बिना मुख्य शाखा के प्रबंधक को बताए इन चारों खातों से रुपये उस खाते में ट्रांसफर कर दिये।
राशि केरल में यश बैंक में एक कंपनी के अकाउंट में भेजी गयी
यह राशि केरल में यश बैंक की एक ब्रांच में एक कंपनी के अकाउंट में भेजी गयी है। उपभोक्ताओं को जैसे ही खाते से रुपए कटने का मैसेज आया तो वे तुरंत बैंक में पहुंच गये। उन्होंने बैंक में जाकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलने के बाद सिविल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इसके बाद बैंक के मैनेजर को बुलाया गया और उससे बातचीत की गई। बैंक के मैनेजर ने आश्वासन दिया है कि किसी का कोई नुकसान नहीं हाने दिया जाए। उसने बताया कि केरल के यश बैंक के मैनेजर से बात कर ली गई है। वे रूपए फ्रीज करवा दिए गए हैं। जिसके भी खाते से राशि कटी थी उनमें वह राशि वापस आ जाएगी।
यह भी पढ़ें :-
A Live-in Relationship: लीव इन पार्टनर की हत्या कर किया सुसाइड
For More Latest News:https://haryanadhakadnews.com
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 119
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1127