पटाखों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ दिवाली पर पटाखों की बिक्री के लिए उमड़ी भीड़, लोग घंटों कतार में लगे रहे
दिवाली पर आतिशबाजी के लिए पटाखों की बिक्री को लेकर इस बार लोग बेहद उत्साहित नजर आए। गुड़गांव के विभिन्न इलाकों में बने पटाखा गोदामों के बाहर लोग देर रात से ही जमा होने लगे। इतने बड़े हुजूम को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कोई बड़ा इवेंट होने वाला हो।
सुबह गोदाम खोलने के लिए कर्मचारियों और मालिकों को भी मशक्कत करनी पड़ी, ताकि भीड़ के बीच से रास्ता बन सके। बिक्री शुरू होने के बाद लोगों को अपने नंबर का इंतजार घंटों करना पड़ा।
इस बार सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी ने सिर्फ ग्रीन पटाखों के लिए तीन दिन की अनुमति दी है। पिछले दिनों पटाखों की बिक्री पर लगी रोक को हटा दिया गया, ताकि लोग दिवाली को पूरी तरह हर्षोल्लास से मना सकें।
गोदामों के बाहर रात भर लोगों का जमावड़ा इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर आकर भीड़ नियंत्रित करनी पड़ी। लोगों ने सुबह गोदाम खुलने तक जगह नहीं छोड़ी और लगातार इंतजार करते रहे।
गुड़गांव के कादीपुर और गाडोली गांव में बने ये पटाखा गोदाम पूरे शहर में होलसेल और रिटेल के लिए पटाखे उपलब्ध कराते हैं। इस बार लोग मान रहे थे कि पटाखे सीमित स्टॉक में होंगे, इसलिए सबसे पहले अपनी पसंद के पटाखे खरीदने के लिए देर रात से ही गोदामों के बाहर खड़े रहे।
पटाखा गोदाम संचालकों ने भी भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए गेट को सीमित समय के लिए खोला और अंदर प्रवेश को नियंत्रित किया। जो लोग अंदर गए, वे बाहर निकलने के बाद ही अगली बारी के लोगों को प्रवेश मिला। इस व्यवस्था के चलते अव्यवस्था को काफी हद तक रोका जा सका।
#Diwali2025 #Firecrackers #PatakhaSale #GurgaonNews #GreenCrackers #DiwaliCelebration #CrowdManagement #FestiveShopping #PatakhaHoarding #DiwaliVibes #PublicSafety #NGTApproval #SupremeCourt #LimitedStock #NightLongQueue #HolidayShopping #FestiveSeason #LocalNews #HaryanaNews #DiwaliPrep
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 120
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1128