धाकड़ न्यूज, करनाल : Karnal News, शहर की एक बड़ी मोबाइल की दुकान में सोमवार रात के समय फायरिंग हुई। बदमाशों ने फायरिंग के बाद दुकान में एक धमकी भरी चिट्ठी भी फेंकी है। जिसमें एक करोड़ रूपए रंगदारी के मांगे गए हैं। पुलिसक को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस की जांच में भानू राणा गैंग का नाम सामने आया है।
पर्ची फेंक एक करोड़ की रंगदारी मांगी
karnal shop firing इस घटना के बारे में यह बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार रात लगभग 8 बजे की है। शहर के एक बड़े मोबाइल विक्रेता संदीप नागपाल की दुकान पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाश बाइक पर सवार होकर दुकान के पास पहुंचे। उन्होंने दुकान के बाहर हवाई फायरिंग कर दी। इसके बाद एक बदमाश दुकान के अंदर गया और एक पर्ची वहां पर फेंक दी। उसके बाद वे दोनों वहां से चले गए। बताया जा रहा है कि पर्ची के अंदर एक करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम में थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच एजेंसी और एफएसएल के सदस्य भी माैजूद थे। पुलिस ने मौके से गोली के दाे खोल बरामद किए हैं। जिस जगह पर वारदात को अंजाम दिया गया है। वह जगह शहर का बहुत ही भीड़भाड वाला क्षेत्र बताया जा रहा है।यहां पर मोबाइल की कई दुकानें है। इस वारदात के बाद से यहां के दुकानदार बहुत भयभी हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-
chess : विश्व चैंपियन डी गुकेश की कार्लसन पर पहली “क्लासीकल” जीत
For More Latest News:https://haryanadhakadnews.com
Whatsapp Chanel Join Link:https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 191
Users Yesterday : 202
Users Last 7 days : 518