{“_id”:”67cbe05144cf16682906197e”,”slug”:”sonakshi-sinha-first-look-revealed-from-upcoming-movie-jatadhara-on-international-womens-day-2025-03-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonakshi Sinha: ‘जटाधारा’ से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहीं सोनाक्षी, महिला दिवस पर सामने आई पहली झलक”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
Sonakshi Sinha: बॉलीवुड के कई सितारे साउथ सिनेमा का रुख कर रहे हैं। इस कड़ी में सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी जुड़ने जा रहा है। उनकी पहली साउथ फिल्म है ‘जटाधरा’।

फिल्म ‘जटाधारा’ से सोनाक्षी सिन्हा का लुक
– फोटो : इंस्टाग्राम-@zeestudiosofficial

विस्तार
बॉलीवुड में करीब ढाई दशक बिताने के बाद सोनाक्षी सिन्हा अब साउथ सिनेमा का रुख कर रही हैं। वे सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर फिल्म ‘जटाधारा’ से साउथ डेब्यू कर रही हैं। आज शनिवार 08 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर फिल्म से सोनाक्षी की पहली झलक सामने आई है। मेकर्स ने फिल्म का आधिकारिक एलान किया है।
