धाकड़ न्यूज: सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह (Cricketer Engagement) दाेनों जल्द ही सगाई करने जा रहे है। 8 जून को लखनऊ के एक होटल में सगाई करने जा रहे है। सगाई के 6 महीने बाद 18 नवंबर को वाराणसी में शादी होगी। यह जानकारी प्रिया के पिता विधायक तूफानी सरोज ने दी। उन्होंने ने बताया कि सगाई में रिंकू और मेरे परिवार के सीमित लोग ही मौजूद रहेंगे। (Cricketer Engagement)

नवंबर होने वाली शादी में फिल्म स्टार, राजनेता, और बिजनेसमैन को निमंत्रण भेजा जाएगा। सांसद प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की रिश्ते के जुड़ने की खबर आई थी। प्रिया के पिता विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि बेटी की शादी क्रिकेटर रिंकू सिंह से तय हुई है और दोनों की जल्द सगाई की जाएगी। सगाई में भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, समेत कई क्रिकेटर शामिल हो सकते है। सभी को invitation भेज दिया गया है।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN