ASI संदीप लाठर के घर पहुंचे CM ASI संदीप लाठर आत्महत्या मामला: लाढ़ौत गांव में दूसरे दिन भी बढ़ी सियासी हलचल, अभय चौटाला बोले — CM न्याय नहीं, जाटों की सहानुभूति लेने आए थे
रोहतक: एडीजीपी वाई. पूरण कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर आत्महत्या करने वाले एएसआई संदीप लाठर के शव को लेकर दूसरे दिन भी लाढ़ौत गांव में राजनीतिक सरगर्मी बनी रही। भाजपा, कांग्रेस, इनेलो समेत कई दलों और संगठनों के नेताओं का तांता दिनभर गांव में लगा रहा।
अभय चौटाला का सीएम पर हमला
इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला बुधवार शाम करीब 5 बजे गांव लाढ़ौत पहुंचे और संदीप के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री सुबह आए थे, लेकिन अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ। वे जाटों की सहानुभूति लेने आए थे, न्याय करने नहीं। अगर न्याय करना मकसद होता, तो अब तक कार्रवाई हो जाती।”
अभय चौटाला ने मांग की कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से हाईकोर्ट के जज की निगरानी में कराई जाए।
गांव में लगातार उमड़ रही भीड़
संदीप लाठर के परिजन और ग्रामीण पूरे दिन शव के पास बैठे रहे। मंगलवार को एएसआई संदीप ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
अपने सुसाइड नोट और अंतिम वीडियो में उन्होंने एडीजीपी वाई. पूरण कुमार पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
हुड्डा ने जताया दुख, सीबीआई जांच की मांग दोहराई
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शाम करीब 4:30 बजे गांव पहुंचे। उन्होंने संदीप के परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। हुड्डा ने कहा कि सरकार को मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवानी चाहिए।
पूर्व मंत्री सुभाष बतरा, पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी और अन्य कांग्रेसी नेता भी उनके साथ मौजूद रहे।
भाजपा नेताओं की भी मौजूदगी
मुख्यमंत्री नायब सैनी भी बुधवार को संदीप के परिजनों से मिलने गांव पहुंचे थे। उनके दौरे के बाद भाजपा की गतिविधियां तेज हो गईं।
प्रदेश संगठन महामंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, उपाध्यक्ष सतीश नांदल, और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल भी गांव पहुंचा।
सीएम के ओएसडी वीरेंद्र बढ़खालसा देर शाम तक मौके पर डटे रहे और मामले के निपटारे में जुटे रहे।
इस दौरान इनेलो महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष सुनैना चौटाला के आगमन से गांव में सियासी माहौल और गर्मा गया।
ग्रामीण अब भी न्याय की मांग पर अड़े हैं और संदीप लाठर की आत्महत्या के पीछे जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं
#ASI_SandeepLathar
#JusticeForSandeepLathar
#HaryanaNews
#RohtakNews
#PoliticalRow
#AbhayChautala
#CMNayabSaini
#CMBJP
#CongressVsBJP
#INLD
#CBIInquiry
#PoliceReform
#CorruptionCase
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131