भिवानी लेडी टीचर हत्याकांड : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी रविवार को कुरुक्षेत्र में आयोजित पांचाल समाज के राज्य स्तरीय समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भिवानी के ढाणी लक्ष्मण गांव की रहने वाली और ढिगावा के एक प्ले स्कूल में शिक्षिका मनीषा की हत्या मामले पर कहा कि “वह हमारी बेटी है, पूरे परिवार की बेटी है। इस बेटी और उसके परिवार को न्याय दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है।” उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर रही है और रिपोर्ट आने के बाद दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने बताया कि वह स्वयं पुलिस से इस मामले की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता मानसिक संतुलन खो चुके हैं। बीते 55 वर्षों में जिस रफ्तार से देश और समाज को आगे बढ़ाना चाहिए था, कांग्रेस उस गति से विकास नहीं कर सकी। उनकी राजनीति सिर्फ खोखली घोषणाओं तक सीमित रही, जिनसे वे वोट बटोरते रहे।
राहुल गांधी की यात्रा पर टिप्पणी करते हुए सैनी ने कहा कि पिछली यात्रा का नतीजा सबके सामने है, जब कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था, अब इस यात्रा का भी परिणाम सामने आ जाएगा। वहीं दीपेंद्र हुड्डा के चुनाव आयोग से मिले होने के आरोप पर उन्होंने कहा कि यदि ईवीएम में खोट होती तो दीपेंद्र हुड्डा खुद सांसद कैसे बन पाते।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN