उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही, धराली गांव में 4 की मौत, कई लापता – जानें कहां है ये गांव और कितनी है जनसंख्या
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बड़ा हादसा सामने आया है। गंगोत्री के पास हर्षिल क्षेत्र में खीर गंगा नाले में बादल फटने से अचानक फ्लैश फ्लड आ गई, जिसकी चपेट में धराली गांव आ गया। इस आपदा में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य लोगों के लापता होने की आशंका है। बाढ़ की वजह से क्षेत्र में भारी तबाही हुई है।
कहां स्थित है धराली गांव?
धराली गांव उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की हर्षिल घाटी में स्थित है, जो गंगोत्री धाम की यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एक प्रमुख पड़ाव है। यह गांव समुद्र तल से लगभग 9,005 फीट (2,745 मीटर) की ऊंचाई पर बसा है और अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सेब के बागानों के लिए जाना जाता है। धराली, हर्षिल से करीब 7 किमी और जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से लगभग 79 किमी दूर है। यहां पहुंचने में उत्तरकाशी से 2:30 से 3 घंटे का समय लगता है।
कितनी है धराली की जनसंख्या?
Census 2011 के अनुसार, धराली एक मध्यम आकार का गांव है जिसमें कुल 137 परिवार रहते हैं। गांव की कुल जनसंख्या 583 है, जिनमें 307 पुरुष और 276 महिलाएं शामिल हैं। यह गांव भटवारी तहसील के अंतर्गत आता है।
कितनी मची तबाही?
खबरों के मुताबिक, फ्लैश फ्लड के कारण धराली गांव में भारी तबाही हुई है। 20 से 25 होटल और होमस्टे बाढ़ की चपेट में आ गए, जिनमें से कम से कम 5 होटल पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। धराली बाजार को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है, और चारों ओर मलबा ही मलबा नजर आ रहा है। स्थानीय लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।
यह क्षेत्र हर्षिल और गंगोत्री के बीच स्थित है, और श्रीखंड से निकलने वाला खीर गंगा नाला नीचे आकर भागीरथी नदी से मिलता है। बादल फटने की घटना इसी नाले में हुई। NDRF, SDRF और आर्मी की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।
मुख्यमंत्री धामी का बयान
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता राहत एवं बचाव कार्य को तेज़ी से पूरा करना है ताकि लोगों की जान बचाई जा सके और जनहानि को कम से कम किया जा सके। उन्होंने प्रशासन को सतर्क रहने और हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए हैं।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN