धाकड़ न्यूज, हरियाणा : हरियाणा में बड़ी घोषणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की डेट फाइनल हो चुकी है। प्रदेश में तृतीय श्रेणी के पदों के लिए CET (सामान्य पात्रता परीक्षा) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आ गई है। अब इन युवाओं के लिए हरियाणा कर्मचारी आयोग की ओर CET के पंजीकरण के लिए पोर्टल खोला जा रहा है। यह पोर्टल बुधवार की रात 12 बजे से खोला जाएगा। इस पोर्टल पर वे युवा अपना पंजीकरण करवा सकते हैं जिन्होंने 10वीं – 12वीं पास कर रखी है। इसके लिए पात्र युवा 12 जून की रात 12 बजे तक पंजीकरण कर सकते हैं और 14 जून की शाम को छह बजे तक फीस जमा करवा सकते हैं।
2022 में कराए गए पंजीकरण नंबर का ही रजिस्ट्रेशन में उपयोग करें
इसके एग्जामिनेशन की तारीख बाद में घोषित कर दी जाएगी। जो युवा पिछले बार पांच और छह नवंबर 2022 को आयोजित की गई CET की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। वे युवा उसी पंजीकरण नंबर का उपयोग इस रजिस्ट्रेशन में करें। नए आवेदकों को नया पंजीकरण नंबर दिया जाएगा। राज्य में पिछले साढ़े तीन वर्षों से CET नहीं हुआ है। इस बार लगभग 25-30 लाख युवाओं के CET में सम्मिलित होने का अनुमान है। इस बार दिया गया CET तीन वर्षों के लिए स्वीकृत होगा। स्क्रीनिंग परीक्षण के लिए घोषित किए गए पदों से दस गुणा अधिक उम्मीदवार शॉट लिस्ट किए जाएंगे। हरियाणा जेल विभाग, पुलिस और होमगार्ड की भर्तियां भी इसी CET के आधार पर की जाएंगी।
पात्रता : 10वीं, 12वीं पदों के अनुसार
आयु : सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 18 से 42 वर्ष, आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार। आरक्षण की छूट के लिए हरियाणा का निवासी होना जरूरी
यह खबर भी पढ़ें :-
Encounter in Rohtak: फायरिंग के दौरान 2 युवकों को लगी गोली, दुकान के बाहर चलाई थी गोलियां
For More Lates News: https://haryanadhakadnews.com/
व्हाटसअप चैनल से भी जुड़ें: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN