धाकड़ न्यूज: झज्जर-रेवाड़ी रोड पर दादनपुर गांव स्थित बाईपास पर सड़क पार करते समय गोवंश को तेज रफ्तार से आ रहे ट्राले ने कुचल दिया। इसमें 15 गोवंश के बछड़ों की मौत हो गई थी, जबकि 7 गोवंश बुरी तरह जख्मी हो गए। इस घटना को अंजाम देने के चालक मौके से तुरंत फरार हो गया। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि कई गोवंश ट्राले के टायर के अंदर बुरी तरह फंसे रहे।
सूचना मिलन पर पुलिस मौके तुरंत पर पहुंची और मृत गोवंशों के पोस्टमार्टम के बाद उन्हें दफनाया गया जबकि घायल गोवंश का इलाज के लिए गुरुग्राम रोड स्थित गोकुल धाम भेजा गया है। इस दुर्घटना के बाद एसीपी धर्मबीर सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा किया।

Cattle Accident: कब्जे में लिया ट्राला
हादसे होने के बाद ट्राले को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने गोवंश के मालिक की शिकायत पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सूचना मिलने के मुताबिक राजस्थान से आए बहुत सारे गोवंश का झुंड दादनपुर गांव के बाईपास पर सड़क पार कर रहा था। इस दौरान हरियाणा के जिला रिवाड़ी की तरफ से तेज रफ्तार से ट्राला आया और गोवंश के झुंड में जा घुसा। चालक गोवंश को बुरी तरह कुचलता रहा।
और काफी दूर जाकर ट्राला रुका और उसके बाद चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में 15 बछड़ों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात गोवंश बुरी तरह घायल हो गए। हादसे में घायल इन बछड़ों को समय पर अस्पताल में इलाज के लिए एंबुलेंस से भेजा गया। हादसे में जिन गोवंश की जान गई है, उनका पोस्टमार्टम करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Cattle Accident: ट्राले के टायर में फंसे रहे गोवंश
यह हादसे होने के बाद कुछ गोवंश ट्राले के ट्राले के टायर में भी फंस गए। फिर उनको बाद में बाहर निकाला गया। यह दुर्घटना कि जानकारी मिलने के बाद आसपास के बहुत से लोग भी मौके पर पहुंच गए। वहां के लोगों में यह घटना को देखकर नाराजगी जाहीर की। इस हादसे के बाद सड़क पर गोवंश के खून और वाहन टायर के निशान बहुत दूर तक दिखाई दे रहे थे।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN